
डेस्क: हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) के संजौली में मौजूद मस्जिद (Mosque) में नमाज (Namaz) पढ़ने को लेकर विवाद हो गया. शुक्रवार, 14 नवंबर को जुमे की नमाज पढ़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ. दरअसल, मस्जिद में कुछ बाहरी लोग (Outsiders) नमाज पढ़ने के लिए आए, लेकिन किसी भी बाहरी शख्स को मस्जिद में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई. इस दौरान देवभूमि संघर्ष समिति के सदस्यों और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच बहस भी हुई.
संजौली मस्जिद को पहले ही अवैध बताया जा चुका है. नगर निगम आयुक्त और जिला कोर्ट ने इसे अवैध घोषित किया हुआ है. ऐसे में जब बाहरी लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे तो उन्हें मस्जिद में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई, जिसके बाद माहौल तनाव वाला हो गया. हालांकि, पुलिस फोर्स ने हालात को काबू किया और विवाद बढ़ने की आशंका को देखते हुए संजौली बाजार में भारी पुलिस तैनात कर दी गई.
इसके बाद स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों को मस्जिद में जाने की इजाजत दे दी गई, लेकिन बाहर से आए लोगों को मस्जिद में नहीं जाने दिया गया. कुछ महिलाओं ने दूसरे राज्यों से आए लोगों को मस्जिद के बाहर से वापस कर दिया और इसके साथ ही बताया कि पहले भी बाहरी लोगों की वजह से माहौल खराब हुआ था. महिलाओं ने आरोप लगाया कि दूसरे राज्य के कुछ लोग स्थानीय लोगों के घरों में झांकते थे. ऐसे में परिवार के लोगों को असुरक्षित महसूस होता था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved