
सुबह से शाम तक ठंडी हवाओं से ठिठुरा शहर
इंदौर। शहर (Indore) में दो दिनों तक न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में मामूली तेजी के रात के पारे में कल फिर गिरावट (decline) आई। पारा एक बार फिर लुढक़ कर 7 डिग्री के नीचे 6.9 डिग्री पर पहुंचा। यह इस सीजन का दूसरा सबसे कम तापमान था, जिससे कल की रात इस मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात रही। ठंड का असर कल शाम से ही महसूस हो रहा था, वहीं रात के साथ बढ़ता गया और आज सुबह तक सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बनी रही।
आज और कल शीतलहर
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा कल प्रदेश के सभी शहरों का अगले 5 दोनों का पूर्वानुमान जारी किया गया। इसमें इंदौर में आज और कल शीतलहर और तीव्र शीतलहर की संभावना के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों कहना है कि इसके बाद तापमान में थोड़ी बढ़त देखने को मिल सकती है, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि यह राहत ज्यादा दिनों की नहीं होगी और तापमान में आने वाले दिनों में फिर गिरावट आएगी।
स्कूल सुबह 9 बजे से, लेकिन बच्चे 8 बजे निकल रहे हैं घर से
स्कूलों का समय सुबह 9 बजे शुरू करने का आदेश तो दे दिया है, लेकिन बच्चों को अपने घर से 8 बजे ही निकलना पड़ रहा है। कारण यह है कि स्कूल बस या ऑटो 45 मिनट से 1 घंटे तक अन्य बच्चों को लेने के लिए शहरभर में घूमते रहते हैं। ठंडी के मौसम में छोटे स्कूली बच्चों को ज्यादा दिक्कत रहती है। इनमें से कई बच्चे ऑटोरिक्शा में जाते हैं, जो खुले रहते हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved