
मुम्बई। बालीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को लेकर काफी दिनों से खबरें आ रही थीं कि वह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि एक्ट्रेस (Actress.) ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया था अभी तक। लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज शेयर (Share photos) की हैं जिसके जरिए उन्होंने दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट (Second Pregnancy Announcement) की है। सोनम और आनंद (Sonam and Anand) अब दूसरे बेबी के पैरेंट्स बनने वाले हैं।
सोनम ने पिंक आउटफिट में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। फोटोज शेयर कर सोनम ने लिखा है, मदर और किस इमोजी शेयर की है।
इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स की बधाई आने लगी है। प्रियंका चोपड़ा ने दोनों को बधाई दी। करीना ने लिखा, सोना और आनंद दिल इमोजी के साथ। सोनम के पति ने लिखा, डबल ट्रबल।
खास आउटफिट पहना
सोनम ने जो आउटफिट पहने फोटोज शेयर की हैं वो काफी खास है। इसे दिवंगत डिजाइनर मार्ग्रेता ने डिजाइन किया था। इस पिंक क्रिएशन को प्रिंसिस डायना ने पहना था 4 बार।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved