img-fluid

अमेरिका-रूस के बीच की बातचीत हो गई लीक, आगबबूला हुए पुतिन

November 27, 2025

मॉस्‍को। यूक्रेन जंग (Ukraine rust) को लेकर जारी नए शांति प्रस्ताव पर मचे उठापटक के बीच हाल ही में अमेरिका और रूस (America and Russia) के बीच फोन पर हुई एक अहम बातचीत का हिस्सा लीक हो गया है। फोन कॉल का एक हिस्सा सार्वजनिक होने के बाद रूस आगबबूला हो गया है। रूस ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सलाहकारों के बीच हुई इस फोन कॉल की रिकॉर्डिंग के लीक होने की जमकर आलोचना की है। पुतिन के देश ने इसे यूक्रेन शांति प्रस्ताव चर्चा को कमजोर करने की एक नामंजूर कोशिश बताया और हाइब्रिड वॉरफेयर का हिस्सा बताया।



बता दें कि ब्लूमबर्ग न्यूज द्वारा पब्लिश की गई इस ट्रांसक्रिप्ट में ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ और पुतिन के विदेश नीति के सलाहकार यूरी उशाकोव के बीच हुई फोन कॉल की रिकॉर्डिंग सुनाई दे रही है। 14 अक्टूबर की बातचीत में विटकॉफ कथित तौर पर उशाकोव को सलाह दे रहे थे कि ट्रंप के सामने नए शांति प्रस्ताव को कैसे पेश किया जाए, जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति राजी हो जाए। ब्लूमबर्ग ने रिकॉर्डिंग की पुष्टि की है। हालांकि पब्लिशर ने यह नहीं बताया है कि उसे दुनिया की दो सबसे बड़ी न्यूक्लियर पावर के अधिकारियों के बीच इतनी सेंसिटिव चर्चा का एक्सेस कैसे मिला।
आग बबूला हुआ रूस

रिकॉर्डिंग बाहर आने के बाद उशाकोव ने कहा कि विटकॉफ के साथ उनकी बातचीत पब्लिक रिलीज के लिए नहीं थी और इसे लीक नहीं किया जाना चाहिए था। उशाकोव के रूसी मीडिया के सामने कहा, “यह किसी भी हाल ही में स्वीकार्य नहीं है।” उन्होंने कहा है कि लीक का मकसद साफ तौर पर रूस और अमेरिका के बीच बातचीत में रुकावट डालना था। एक इंटरव्यू में उशाकोव ने कहा कि उनकी कुछ बातचीत एन्क्रिप्टेड सरकारी चैनलों के जरिए हुई थी जिन्हें शायद ही कभी इंटरसेप्ट और लीक किया जाता है, जब तक कि कोई पार्टी जानबूझकर ऐसा करने का इरादा न रखे।

Share:

  • ऑपरेशन मुस्कान, इंदौर पुलिस ने 25 दिनों में 140 लापता बच्चों को ढूंढ निकाला

    Thu Nov 27 , 2025
    लापता बच्चों में 107 बच्चियां और 33 बच्चे मिले, पांच दिन और चलेगा अभियान इंदौर। लापता बच्चोंं को ढूंढने के लिए पुलिस अब हर साल नवंबर माह में ऑपरेशन मुस्कान चलाती है और प्रदेश स्तर पर पुलिस की टीम लापता हुए बच्चों को ढूंढने में जुट जाती है। इसका असर भी देखने को मिला। इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved