img-fluid

बंगाल के खिलाफ आया अभिषेक शर्मा का तूफान, महज 32 गेंदों पर जड़ दिया शतक

November 30, 2025

हैदराबाद। भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया। बंगाल के खिलाफ एलीट ग्रुप सी मुकाबले में अभिषेक ने महज 32 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले अपना दम दिखाया। अभिषेक पिछले कुछ समय से भारतीय टी20 टीम का स्थायी रूप से हिस्सा हैं और अगले साल टी20 विश्व कप से पहले उनका फॉर्म में रहना भारत के लिए सकारात्मक संकेत है।


अभिषेक की दमदार बल्लेबाजी से पंजाब ने बंगाल के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट पर 310 रन बनाए। अभिषेक ने 52 गेंदों पर आठ चौकों और 16 छक्कों की मदद से 148 रन बनाए। अभिषेक सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में पंजाब टीम की कमान संभाल रहे हैं। अभिषेक ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और प्रभसिमरन सिंह के साथ टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। अभिषेक ने पहली ही गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी की और महज 12 गेंदों पर पचासा जड़ दिया। उन्होंने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ओवर से 23 रन जुटाए।

Share:

  • बंगाल में SIR प्रक्रिया में घोटाले का आरोप, शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार को बताया जिम्मेदार, ECI को लिखा पत्र

    Sun Nov 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Legislative Assembly) में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने राज्य में चल रहे एसआईआर (SIR) प्रक्रिया को लेकर ममता सरकार (Mamata government) पर निशाना साधा है। उन्होंने राज्य प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन इस प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची में हस्तक्षेप कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved