img-fluid

Ind vs SA: वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, रोहित शर्मा की नजरें अफरीदी के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर

November 30, 2025

रांची। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) तीन मैच की वनडे सीरीज (Three-match ODI series) का आगाज आज यानी रविवार, 30 नवंबर से होने जा रहा है। India vs South Africa ODI सीरीज का पहला मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। नियमित कप्तान शुभमन गिल (Captain Shubman Gill) और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर (Vice-Captain Shreyas Iyer) के चोटिल होने की वजह से केएल राहुल को इस सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं स्क्वॉड में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की लंबे समय बाद वापसी हुई है।


फैंस इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को धूम मचाते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोहित शर्मा की नजरें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वनडे में सबसे ज्यादा छक्कों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम करने पर होगी। फिलहाल वह पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के पीछे दूसरे पायदान पर हैं।

एमएस धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ODI क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की रेस में टॉप-5 में हैं। धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और उन्होंने आखिरी मैच 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के रूप में खेला था। इसके बावजूद वह 229 छक्कों के साथ 5वें पायदान पर हैं।

सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या 270 छक्कों के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने आखिरी मैच 2011 में खेला था।

क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल उन तीन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने ODI क्रिकेट में 300 से अधिक छक्के जड़े हैं। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल ने अपने वनडे करियर में 331 बार गेंद को सीधा बाउंड्री के पार पहुंचाया था।

रोहित शर्मा
वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में एकमात्र एक्टिव प्लेयर रोहित शर्मा हैं। रोहित अपने करियर में अभी तक 349 छक्के जड़ चुके हैं। वह 350 के आंकड़े से एक तो शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से तीन छक्के दूर हैं।

शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अफरीदी ने अपने वनडे करियर में 351 छक्के जड़े थे। उन्होंने आखिरी मैच 2015 में खेला था। इसका मतलब यह है कि पिछले 15 सालों से वह इस रिकॉर्ड पर राज कर रहे हैं, मगर अब रोहित शर्मा उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर हैं।

Share:

  • MP : भोपाल में दो SUV में भीषण भिड़ंत, चार की मौत, एक की हालत गंभीर

    Sun Nov 30 , 2025
    भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में शनिवार देर रात दो SUV वाहनों की आमने-सामने की भीषण टक्कर (fierce collision) में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा बैरसिया थाना क्षेत्र में हुआ, जो जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित है. पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved