img-fluid

तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा… दो बसों की सीधी भिड़ंत, 11 लोगों की मौत और 40 घायल

December 01, 2025

शिवगंगा। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के शिवगंगा जिले (Sivaganga district) में रविवार को दो बसों (Two buses collide head-on) के आमने-सामने जोरदार टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा तिरुप्पत्तूर (Tiruppattur) के पास कुम्मानगुडी रोड पर हुआ। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। एक बस तिरुप्पुर से कराईकुड़ी जा रही थी, जबकि दूसरी बस कराईकुड़ी से दिन्दिगुल की ओर जा रही थी।


शिवगंगा जिले के पुलिस अधीक्षक शिव प्रसाद ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि टक्कर की सूचना मिलते ही मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और पुलिसकर्मी तथा स्थानीय लोग घायलों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के कारण दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कई यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत शिवगंगा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि कई घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

वहीं हादसे के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों को तत्काल बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के साथ-साथ मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

Share:

  • मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मदनी के बयान पर किया पलटवार, कहा- 'वंदे मातरम' इस्लाम के खिलाफ नहीं

    Mon Dec 1 , 2025
    जबलपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने रविवार को जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी (Maulana Mahmood Madani) के बयान को खारिज करने के साथ ही उन पर जोरदार पलटवार किया है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक एसके मुद्दीन ने कहा है कि भारत में मुसलमानों को पूर्ण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved