
इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर के लिए शुरू की गई हेलीकॉप्टर सेवा में अब यात्री इंदौर से सीधे ओंकारेश्वर भी जा सकेंगे। इस सेवा का संचालन कर रही कंपनी ने हाल ही में नए टूर पैकेज लांच किए हैं, जिसमें यात्री इंदौर से सीधे ओंकारेश्वर जाकर वीआईपी दर्शन करते हुए वापस इंदौर आ सकते हैं। हालांकि ये पैकेज बहुत महंगे होने के कारण आम आदमी की पहुंच से दूर है।
उल्लेखनीय है पर्यटन विभाग ने ट्रांस इंडिया एविएशन कंपनी के साथ 20 नवंबर से इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की थी। इसके अंतर्गत हेलीकॉप्टर इंदौर से उज्जैन जाकर ओंकारेश्वर जाता था और ओंकारेश्वर से इंदौर आता था। इसके बाद द्वारा इंदौर से उज्जैन जाकर इंदौर आता था। इसी सेवा के अंतर्गत कंपनी ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कल से ही कुछ नए बदलाव किए हैं। इसके तहत इंदौर से उज्जैन के लिए रोजाना दो फ्लाइट के बजाए एक फ्लाइट की गई है, वहीं एक फ्लाइट सुबह इंदौर से ओंकारेश्वर के लिए शुरू की है। इसके कारण पहले जहां यात्रियों के पास सीधे ओंकारेश्वर जाने -आने का विकल्प नहीं था, वह भी अब मिल सकेगा। यह फ्लाइट सुबह 9 बजे इंदौर से रवाना होगी और 9.25 बजे ओंकारेश्वर पहुंचेगी। वहां से 11 बजे निकलेगी और 11.25 बजे इंदौर पहुंचेगी।
13 हजार में उज्जैन जाना-आना, दर्शन भी
इसी तरह एक अन्य पैकेज में कंपनी द्वारा यात्रियों को इंदौर से उज्जैन ले जाकर महाकाल मंदिर तक जाने-आने की व्यवस्था और वीआईपी दर्शन की सुविधा भी ऑफर की जा रही है। इस पैकेज की कीमत 13 हजार रखी गई है। इसके लिए हेलीकॉप्टर इंदौर से 12.20 बजे रवाना होकर 12.20 बजे उज्जैन पहुंचेगा। दर्शन के बाद यात्री दोपहर 3.30 बजे उज्जैन से रवाना होकर 3.50 बजे इंदौर पहुंचेंगे।
गाड़ी और वीआईपी दर्शन भी मिलेंगे, लेकिन एक ओर का टिकट नहीं
इंदौर से ओंकारेश्वर के बीच में शुरू की गई इस सेवा में यात्रियों को आने-जाने का किराया 15 हजार रुपए लगेगा। इसमें यात्रियों को ओंकारेश्वर के मांधाता हेलीपेड से ओंकारेश्वर मंदिर तक जाने-आने और वीआईपी दर्शन की सुविधा भी शामिल होगी। हालांकि कंपनी ने इंदौर से ओंकारेश्वर या ओंकारेश्वर से इंदौर की बुकिंग की सुविधा नहीं दी है। इसलिए हेलीकॉप्टर से ओंकारेश्वर जाकर वहां घूमने की इच्छा रखने वालों को निराशा होगी, क्योंकि उन्हें वहां सिर्फ डेढ़ घंटे का ही समय मिलेगा।
25 हजार में इंदौर से उज्जैन-ओंकारेश्वर टूर, भस्म आरती भी
कंपनी ने एक इंदौर से ओंकारेश्वर जाकर वहां से उज्जैन और अगले दिन वापस इंदौर का पैकेज भी लॉन्च किया है। इसमें यात्रियों को पहले पैकेज की तरह ओंकारेश्वर में कार से वीआईपी दर्शन के बाद ओंकारेश्वर से उज्जैन ले जाया जाएगा। यहां यात्रियों को भस्म आरती भी करवाई जाएगी और अगले दिन वापस इंदौर लाया जाएगा। इसकी कीमत 25 हजार रुपए रखी गई है। इस पूरे पैकेज में खाने-पीने, उज्जैन में रात को रहने और घूमने की व्यवस्था यात्री को खुद करना होगी।
पैकेज अच्छे, लेकिन बहुत महंगे
कंपनी द्वारा लांच किए गए नए हेलीकॉप्टर पैकेज में पहली बार मंदिरों तक जाने-आने के लिए कार और वीआईपी दर्शन की व्यवस्था को भी शामिल किया गया है। हालांकि इसके बाद भी पैकेज की कीमत बहुत ज्यादा होने के कारण यह आम यात्रियों की पहुंच से बहुत दूर हैं। कोई भी यात्री इससे काफी कम खर्च करके निजी वाहनों से या किराए के वाहन से भी आसानी से दर्शन कर सकता है। हेलीपैड से मंदिर तक जाने आने की कार और वीआईपी दर्शन टिकट के नाम पर हर यात्री से 3 हजार अतिरिक्त लिए जा रहे हैं, जबकि कार 800 से 1200 रुपए और वीआईपी टिकट 250 रुपए में कोई भी ले सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved