img-fluid

UP भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में आगे हैं ये 6 नाम, इन चेहरे पर दांव खेल सकती है पार्टी

December 02, 2025

लखनऊ: उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष (Uttar Pradesh BJP President) बनने की रेस में छह दावेदारों के नाम सामने आए हैं. किसी ब्राह्मण या दलित नेता को प्रदेश BJP अध्यक्ष बनाया जा सकता है. अंदरखाते यह भी चर्चा है कि ओबीसी समुदाय के नेता को कमान सौंपी जा सकती है. इसी मुद्दे को लेकर भाजपा के शीर्ष नेताओं की सोमवार शाम को लखनऊ में बैठक हुई थी. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार शामिल हुए थे. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री भी शामिल थे. बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद के अलावा पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है.

बाद में सीएम आवास पर हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, मौजूदा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महासचिव धर्मपाल सिंह भी मौजूद थे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नाम पर अंतिम सहमति बन पाई या नहीं। बताया जा रहा है कि दिल्ली में हुई बैठक में कुल 9 संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा हुई, जिनमें 3 ब्राह्मण, 3 ओबीसी और 3 दलित समुदाय से हैं। इस महीने किसी भी वक्त बड़ा ऐलान हो सकता है। जिन चेहरों पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई उनमें दिनेश शर्मा , हरीश द्विवेदी, विद्या सोनकर और बीएल वर्मा का नाम प्रमुख है.


  • उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का नाम है. दिनेश शर्मा पहले उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और उनका आरएसएस के साथ पहले से अच्छे संबंध रहे हैं. दिनेश शर्मा को पीएम मोदी का भरोसा भी हासिल है. उत्तरप्रदेश के एक और ब्राह्मण चेहरे हरीश द्विवेदी भी दिनेश शर्मा के बाद उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने के दूसरे बड़े दावेदार हैं. संगठन और सरकार में काफी अनुभव रखने वाले हरीश द्विवेदी बस्ती जिले के सांसद रह चुके है और उनके भाजपा और संघ के साथ मजबूत संबंध रहे हैं.

    ओबीसी समुदाय से संबंध रखने वाले धर्मपाल सिंह भी उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने की रेस में आगे हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह अन्य पिछड़ा वर्ग में लोध समुदाय से आते हैं, लोध समुदाय ओबीसी से जुड़े हैं. इसी समुदाय से पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह भी ताल्लुक रखते थे.

    उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने की रेस में ओबीसी समुदाय के बीएल वर्मा भी शामिल हैं. बदायूं जिले से ताल्लुक रखने वाले राज्यसभा सदस्य बीएल वर्मा को राज्य के साथ केंद्र सरकार के साथ काम करने का भी लंबा अनुभव है. यादवों के बाद यूपी में ओबीसी समाज का जनाधार है, जिसे भाजपा कम नहीं करना चाहती.

    उत्तरप्रदेश के प्रमुख दलित चेहरे पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया का भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने की रेस में आगे है. 2024 के लोकसभा चुनाव में हटावा से हार का सामना कर चुके रामशंकर कठेरिया आगरा रीजन से ताल्लुक रखते हैं. इसके पहले रामशंकर कठेरिया आगरा से लगातार दो बार और एक बार इटावा से लोकसभा चुनाव जीते थे.

    बूथ अध्यक्ष, सभासद और सांसद का सफर तय कर चुके विद्या सागर सोनकर भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की रेस में हैं. विधानपरिषद सदस्य बनने से पहले सोनकर जौनपुर के जिलाअध्यक्ष, प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति के मेंबर के अलावा एससी मोर्चे के अध्यक्ष भी रहे हैं. प्रमुख दलित चेहरे सोनकर को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव खेल सकती है.

    Share:

  • IAS संतोष वर्मा को बर्खास्त करने की मांग, भोपाल सांसद ने केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को लिखा पत्र

    Tue Dec 2 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में ब्राम्ह्ण बेटियों के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा (IAS Santosh Verma) की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। ब्राम्हण समाज के बाद अब सांसद ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। IAS संतोष वर्मा को बर्खास्त करने के लिए भोपाल सांसद ने केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved