
1. भारत की बड़ी उपलब्धि…. DRDO ने किया पायलट की जान बचाने वाले एस्केप सिस्टम का सफल ट्रायल
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation- DRDO) का लड़ाकू विमान (Fighter Aircraft) के आपातकालीन बचाव तंत्र (Emergency Rescue system) (एस्केप सिस्टम) का हाई-स्पीड रॉकेट स्लेड ट्रायल (High-speed Rocket sled trial) सफल रहा। यह परीक्षण चंडीगढ़ स्थित टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लैबोरेटरी की रेल ट्रैक रॉकेट स्लेड फैसिलिटी पर किया गया। ट्रायल में बचाव प्रणाली को ठीक 800 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाया गया, जो हवा में तेज उड़ते लड़ाकू विमान की स्थिति की नकल करता है। इस सफलता से भारत उन चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिनके पास स्वदेशी तकनीक से इस तरह के जटिल बचाव तंत्र का परीक्षण करने की क्षमता है।
भारत (India) अगले वर्ष अपनी न्यूक्लियर ट्रायड (Nuclear Triad) के समुद्री हिस्से को और मजबूत करने जा रहा है। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी (Dinesh K Tripathi) ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि देश की तीसरी परमाणु-संचालित बैलेस्टिक मिसाइल पनडुब्बी (SSBN) ‘INS अरिदमन’ अंतिम परीक्षण चरणों में है और जल्द ही नौसेना में शामिल कर ली जाएगी। यह पनडुब्बी भारत की समुद्री परमाणु प्रतिरोधक क्षमता को नई धार देगी। सूत्रों के अनुसार, INS अरिदमन के समान 7000 टन क्षमता वाली चौथी SSBN (कोडनेम S-4) को भी 2027 तक नौसेना में शामिल किए जाने की संभावना है। भारत की पहली दो SSBN- INS अरिहंत और INS अरिघाट क्रमशः 2018 और 2024 में पूर्ण रूप से परिचालन क्षमता हासिल कर चुकी हैं। इन दोनों का वजन 6000 टन के आसपास है।
3. TMC MLA की ‘बाबरी मस्जिद’ बनाने की घोषणा के बाद बंगाल में 6 दिसंबर को बड़ी अनहोनी की आशंका
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल सी वी आनंद बोस (Governor C V Ananda Bose) ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (Ruling Trinamool Congress) के विधायक हुमायूं कबीर (MLA Humayun Kabir) द्वारा छह दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad district) में ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखने की घोषणा के मद्देनजर मंगलवार को राज्य सरकार से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया। बोस ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो प्रशासन को एहतियातन लोगों को हिरासत में लेना चाहिए।
दिल्ली (Delhi) नगर निगम (Municipal council) के उपचुनाव (By-election) में सभी 12 सीटों ( 12 MCD seats ) के नतीजे आ गए हैं। भाजपा (BJP) ने कुल सात सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) तीन सीटों पर जीती है। एक सीट शोएब इकबाल वाली पार्टी ने कब्जा जमाया है। वहीं, कांग्रेस (Congress) ने भी एक सीट पर भाजपा को हराया है। एमसीडी उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 12 सीटों में से सात पर जीत दर्ज की है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है, जो निगम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रही है। इसके अतिरिक्त, शोएब इकबाल की पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है, जो दिल्ली के राजनीतिक समीकरणों में एक छोटे दल की भागीदारी को दर्शाता है। कांग्रेस ने भी इस उपचुनाव में एक सीट जीतकर अपनी उपस्थिति बनाए रखी है।
5. WHO की चेतावनी: पाकिस्तान में HIV बन रहीं महामारी, 15 साल में 200% बढ़े मामले
पाकिस्तान में ह्यूमन इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यह एक तरह से पूरे देश में आग की तरह फैलता जा रहा है. पाकिस्तान वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के पूर्वी भूमध्यसागर क्षेत्र में एचआईवी (HIV) के सबसे तेजी से बढ़ते प्रसार में से एक का सामना कर रहा है. पिछले 15 वर्षों में नए संक्रमणों में 200% की वृद्धि हुई है. 2010 में 16,000 से बढ़कर यह 2024 में 48,000 तक पहुंच गया है. यह जानकारी विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित WHO और UNAIDS की जागरूकता वॉक में साझा की गई. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पहले एचआईवी मुख्य रूप से उच्च-जोखिम समूहों तक सीमित था, लेकिन अब असुरक्षित रक्त प्रबंधन, गलत इंजेक्शन प्रथाओं, संक्रमण की रोकथाम में कमी, प्रसवपूर्व देखभाल में एचआईवी परीक्षण की कमी, असुरक्षित यौन संबंध, कलंक और स्वास्थ्य सेवाओं की सीमित उपलब्धता के कारण यह बच्चों, जीवनसाथियों और व्यापक समुदाय को प्रभावित कर रहा है.
6. पश्चिम बंगाल के सांसदों से मिले PM मोदी, SIR प्रक्रिया और चुनाव को लेकर कही ये बात
बिहार में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Bihar) के बाद राजनीतिक दल अब अगले साल कुछ राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए कमर कसते दिख रहे हैं. अगले साल जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उसमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है. चुनाव से पहले वहां पर भी एसआईआर की प्रक्रिया कराई जा रही है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को संसद भवन में बंगाल के सांसदों से राज्य में जारी SIR अभियान पर उनका फीडबैक भी लिया. साथ ही चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी सांसदों को कड़ी मेहनत करने की सीख भी दी. दिल्ली में पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से मुलाकात की. सूत्रों का कहना है कि राज्य में जारी वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण के मसले पर पीएम मोदी ने अपने सांसदों से बातचीत की. पीएम ने उनसे कहा कि SIR शुद्धिकरण की प्रक्रिया है और ये होना ही है. यह एक सरल प्रक्रिया है और इसे जटिल नहीं बनाया जाना चाहिए. आम लोगों के बीच भी यही साफ संदेश जमीन तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने सांसदों से कहा, “SIR का मकसद सिर्फ यह सुनिश्चित करना है कि जो मतदाता पात्र हैं, उन्हें शामिल किया जाए और जो पात्र नहीं हैं उन्हें वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया जाए.”
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने संसद में कहा कि सरकार केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक लाने जा रही है, ताकि जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर समाप्त होने के बाद भी तंबाकू उत्पादों पर कुल कर भार कम न हो। वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि कोविड-19 अवधि के दौरान राज्यों के राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए, लिए गए ऋण को केंद्र सरकार आने वाले कुछ हफ्तों में चुकता कर देगी। सीतारमण ने 1 दिसंबर को लोकसभा में दो अहम विधेयक पेश किए, जिनके तहत तंबाकू उत्पादों और पान मसाला पर कर व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जाएगा। सरकार का यह कदम सिन गुड्स पर कर ढांचे को नया रूप देने जा रहा है।
8. ’15 मिनट में बात खत्म कीजिए’, दिल्ली दंगा मामले में आरोपियों के वकील को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 2020 दिल्ली दंगा मामले की सुनवाई के दौरान बुधवार को एक महत्वपूर्ण निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि इस मामले में बहस काफी लंबी हो चुकी है, इसलिए अब समय सीमा तय की जा रही है। अदालत ने आरोपियों के वकीलों से कहा कि वे अपनी मौखिक दलीलें 15 मिनट में सीमित रखें। इस दौरान न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और एनवी अंजरिया की पीठ ने यह भी कहा कि आरोपियों की दलीलों पर अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू की तरफ से की जाने वाली सफाई या जवाब 30 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 9 दिसंबर के लिए तय की है।
9. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एनकाउंटर, 6 नक्सली मारे गये, 2 जवान भी शहीद
भारत को नक्सलियों से मुक्त कराने के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रही है। जानकारी के मुताबिक, जवानों और नक्सलियों के बीच ये भीषण मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर हो रही है। इस मुठभेड़ में अब तक 6 नक्सलियों की मौत हुई है। वहीं, बुरी खबर ये है कि मुठभेड़ में 2 जवान भी शहीद हो गए हैं। दंतेवाड़ा डीआईजी कमलोचन कश्यप ने इस मुठभेड़ के बारे में बताया है कि पिछले 2 घन्टे से जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस दौरान अब तक 6 माओवादी मारे गए हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं मुठभेड़ में दो DRG जवान के शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ बीजापुर के गंगालूर इलाके में चल रही है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर रखा है। अभी भी मुठभेड़ चल रही है।
10. इंडिगो की 200 से ज्यादा फ्लाइटें कैंसिल, MP समेत कई राज्यों में यात्री परेशान
दिल्ली से मुंबई (Delhi to Mumbai) तक इंडिगो की फ्लाइटें (Indigo flights) बुरी तरह प्रभावित रहीं. बुधवार को विमान कंपनी को अपनी करीब 200 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. इसके पीछे की वजह तकनीकी खामियां बताई जा रही हैं. वहीं कुछ एयरपोर्ट पर क्रू की कमी की बात भी सामने आई है. इस दिक्कत के चलते मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में यात्री घंटों परेशान रहे. चेक इन और बोर्डिंग प्रोसेस में दिक्कत आने के बाद सभी एयरलाइंस ने मैनुअल चेक इन और बोर्डिंग प्रोसेस लागू कर दिया है. दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट से जानकारी देते हुए कहा कि हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved