img-fluid

“भाजपा अब अंबेडकर राष्ट्र बना रही है, हिंदू राष्ट्र नहीं” स्वामी आनन्द स्वरूप का केन्‍द्र पर कड़ा हमला

January 04, 2026

ग्वालियर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में बाबा साहब अंबेडकर (Ambedkar) की फोटो जलाने के मामले में आरोपी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा (Anil Mishra) को शनिवार को उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिली और जमानत याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए टाल दी गई। उधर पुतला जलाने के इस मामले में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से सवर्ण समाज के लोगों में काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि तस्वीर जलाने का यह कृत्य क्रिया की प्रतिक्रिया के रूप में हुआ है, अगर पुलिस ने मनुस्मृति जलाने वालों के खिलाफ समय पर ऐक्शन ले लिया होता तो यह नौबत ही नहीं आती।

‘भाजपा ने एकात्म मानववाद को छोड़ा’
इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए काली सेना के संस्थापक, शाम्भवी पीठ के पीठाधिपति और शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनन्द स्वरूप ने कहा कि ‘भाजपा अब एकात्म मानववाद से हटकर अम्बेडकर और फूलेवाद की तरफ बढ़ चुकी है। वह अब हिंदूवादी नहीं रही और अब हिंदुत्व को बीजेपी से मुक्त कर उसे परिष्कृत करना पड़ेगा, नहीं तो ये मंदिरों में मौलानाओं को बैठा कर नमाज पढ़ा देंगे।’

‘लगा था कि ये हिंदू राष्ट्र बनाएंगे’
इसके आगे केंद्र और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘हमको लगा था कि मोदी और भाजपा हिंदू राष्ट्र बनाएंगे लेकिन ये तो अंबेडकर राष्ट्र बनाने में लगे हैं। सावधान हिंदुओं भाजपा का हिन्दू विरोधी चेहरा सामने आ गया है।’ इसके आगे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को निशाने पर लेते हुए आनन्द स्वरूप ने कहा, ‘मोहन यादव अब हम तुम्हें ना भूलेंगे ना भूलने देंगे, तुम्हें खून के आंसू रुलाएंगे। तुमने जिस प्रकार एकतरफा कार्यवाही अनिल मिश्र और सहयोगियों पर की है, उसने तुम्हारा और पूरी भाजपा का हिंदू विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है।’


  • ‘जेल जाना अपराध नहीं, विचारों की परीक्षा’
    उधर इस बारे में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए काली सेना के संस्थापक ने कहा, ‘ग्वालियर की घटना ने एक बार फिर बता दिया कि राष्ट्र और सनातन के लिए संघर्ष आसान नहीं होता। इतिहास गवाह है जेल जाना अपराध नहीं, बल्कि विचारों की परीक्षा होती है। जो सनातन में आस्था रखते हैं, वे अपमान नहीं, सत्य और धैर्य के मार्ग पर चलते हैं। आज आवश्यकता है वैचारिक जागरूकता की, न कि भ्रम की। अनिल मिश्रा सहित सभी कार्यकर्ताओं की शीघ्र रिहाई के लिए प्रार्थना।’

    बता दें कि गुरुवार रात शहर में डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर जलाने और उनके खिलाफ अपमानजनक नारे लगाने के मामले में साइबर सेल थाना ग्वालियर ने एडवोकेट अनिल मिश्रा समेत सात लोगों के खिलाफ SC-ST एक्ट समेत कई धाराओं में नामजद FIR दर्ज की थी। जिनमें से चार आरोपियों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार भी कर लिया है।

    चंद्रशेखर आजाद ने अमित शाह को लिखा पत्र
    उधर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की मांग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इस पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ग्वालियर में परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापना के विरोध, पुतला व चित्र जलाने तथा सामाजिक विद्वेष फैलाने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के अंतर्गत कठोर कार्रवाई किए जाने के संबंध में माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी को पत्र लिखा।’

    इस पत्र में आजाद ने गृहमंत्री से मुख्य रूप से चार मांगें कीं।

    1. इन घटनाओं में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से संलिप्त व्यक्तियों एवं संगठनों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के अंतर्गत तत्काल निवारक निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।

    2. दोषियों के विरुद्ध यह सुनिश्चित किया जाए कि वे भविष्य में सार्वजनिक शांति, सामाजिक सौहार्द एवं संवैधानिक मूल्यों को नुकसान न पहुँचा सकें।

    3. इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराकर यह पता लगाया जाए कि इसके पीछे कौन से संगठित और राष्ट्र-विरोधी तत्व सक्रिय हैं।

    4. देशभर में परम पूज्य बाबा साहेब एवं अन्य संवैधानिक महापुरुषों के सम्मान के विरुद्ध होने वाली घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू की जाए।

    साथ ही आजाद ने कहा कि, यदि इस प्रकार के कृत्यों पर कठोरतम कार्रवाई नहीं की गई, तो यह पूरे विश्व में उनके करोड़ो अनुयायियों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ सामाजिक अशांति को और गहरा करेगा। संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता की रक्षा हेतु आपका तत्काल एवं निर्णायक हस्तक्षेप अत्यंत आवश्यक है।

    Share:

  • BJP में अनुशासन का संदेश.... वरिष्ठ नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष पद की गरिमा को बनाए रखने की नसीहत..

    Sun Jan 4 , 2026
    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party – BJP) के सांगठनिक ढांचे में हाल ही में हुए बदलावों के बाद पार्टी के भीतर एक नई कार्यशैली और कड़े अनुशासन का संदेश दिया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर जहां नए कार्यकारी अध्यक्ष के पद की गरिमा को लेकर कड़े निर्देश जारी हुए हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    Warning: Undefined variable $day_rashi in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 90Warning: Trying to access array offset on null in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 90
    Warning: Trying to access array offset on int in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 106 का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved