
नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस माही विज(TV actress Mahi Vij) ने हाल ही में सलमान खान (Salman Khan)के करीबी दोस्त नदीम कुरैशी(friend Nadeem Qureshi) के बर्थडे पर एक खास पोस्ट(A special post for birthday) शेयर किया है। इस पोस्ट में माही ने लिखा(Mahi wrote) कि नदीम उनके लिए सुकून(Nadeem is a source of comfort for them) हैं और उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “मैं आपसे प्यार करती हूं(I love you)। उन्होंने यह रिश्ता अपने दिल से चुना है।
माही और जय भानुशाली(Mahi and Jay Bhanushali) ने हाल ही में फैंस के साथ अपने अलग होने की जानकारी साझा की थी। कपल ने एक जॉइंट स्टेटमेंट(The couple issued a joint statement) के जरिए कहा कि अब वे अलग-अलग रास्ते चुन रहे हैं। ऐसे में माही का यह प्यार भरा पोस्ट(Mahi’s loving post) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
माही ने नदीम(Mahi to Nadeem) को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें अपना प्यार बताया है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि उन्होंने नदीम को दिल से चुना है। साथ ही मुश्किल दौर में साथ देने के आभार भी जताया है। सलमान खान के बेस्ट फ्रेंड नदीम कुरैशी उनकी कंपनी के सीईओ भी हैं और कई दफा एक्टर के साथ नजर आ चुके हैं।
मैंने दिल से चुना है
माही ने नदीम के जन्मदिन पर उन्हें केक खिलाते हुए तस्वीर शेयर की है। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है,‘जन्मदिन मुबारक हो जिसे मैंने चुना, संयोग से नहीं, बल्कि दिल से। उस व्यक्ति को जो मेरी बात सुनता है जब मैं एक शब्द भी नहीं कहती हूं, उस व्यक्ति के लिए जो मेरे साथ खड़ा है इसलिए नहीं कि उसे साथ देना है, बल्कि इसलिए कि वह चाहता है मेरे साथ खड़े रहना। आप मेरा परिवार हैं, मेरी सेफ जगह हैं, मेरे हमेशा के लिए।’
माही ने लिखा …नदीम और माही एक हैं
माही ने आगे लिखा, ‘तुम सिर्फ मेरे सबसे अच्छे दोस्त नहीं हो, तुम मेरा आराम, मेरी ताकत, मेरा घर हो। तुम्हारे साथ, मैं खुद हो सकती हूं, टूटी हुई, खुश, इमोशनल, अधूरी और फिर भी पूरी तरह से स्वीकार और प्यार महसूस करती हूं। हां मुझे कभी कभी गुस्सा आ जाता है, हां हम लड़ाई करते हैं, कभी-कभी दिनभर बात नहीं होती। लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। चुप्पी कितनी भी दूर चली जाए लेकिन फिर एक पॉइंट पर आकर टूट जाती है। क्योंकि अंदर से, हम दोनों जानते हैं कि नदीम और माही एक हैं। हमारी आत्माएं इस तरह से जुड़ी हुई हैं जैसे कोई भी शब्द कभी पूरी तरह से समझा नहीं सकते हैं।’
नदीम… मैं आपसे प्यार करती हूं
माही कहती हैं, ‘मेरे लिए लाइफ हमेशा आसान नहीं थी, लेकिन आपके मेरे साथ होने की वजह सब कुछ हल्का, मजबूत, बेहतर हो जाता है। जब मैं कमजोर पड़ती हूं तो आप मेरा हाथ पकड़ते हैं, आप मुझ पर यकीन करते हैं जब मैं खुद पर यकीन करना भूल जाती हूं और आप मुझे इस तरह से प्यार करते हो कि मेरे उन हिस्सों को ठीक कर देते हो जिनके बारे में मुझे पता भी नहीं था कि वे टूटे हुए थे। माही ने अंत में कहा , ‘नदीम, मैं आपसे प्यार करती हूं सिर्फ इसलिए नहीं कि आप कौन हो, बल्कि इसलिए कि आप मुझे कैसा महसूस कराते हो, आप मेरे साथ कैसे खड़े रहते हो, आप मेरे दिल हो, मेरा घर हो, मेरा परिवार हो। आज और हमेशा।’
यूजर्स रिएक्शन
माही के इस पोस्ट पर फेसबुक यूजर्स ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा कि माही अपनी जिंदगी में खुश हैं, उन्हें जज नहीं किया जाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि वो इतनी जल्दी आगे कैसे बढ़ सकती हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, जय माही को समझते नहीं थे, अब कोई समझने वाला मिल गया है। वहीं एक यूजर ने ये भी लिखा कि ये माही की निजी जिंदगी है।
बेटी तारा नदीम को कहती हैं अब्बा
बता दें, कुछ समय पहले माही ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें बेटी तारा और नदीम साथ थे। इस पोस्ट में माही ने बताया कि उनकी बेटी नदीम को अब्बा कहकर पुकारती है। इस पोस्ट के लिए माही को ट्रोल होना पड़ा था।
टूट गई 14 साल की शादी
माही और जय भानुशाली ने हाल में अपनी 14 साल की शादी तोड़ते हुए अलग होने का फैसला लिया है। दोनों के तेन बच्चे हैं। कपल ने दो बच्चों को गोद लिया था वहीं बेटी तारा को जन्म दिया था। दोनों ने स्टेटमेंट में बच्चों की परवरिश साथ करने की बात कही थी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved