
इंदौर। मध्य प्रदेश (MP) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में आज कांग्रेस (Congress) अपनी राजनैतिक सक्रियता का परिचय देने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में आज शहर में ‘न्याय यात्रा’ निकाली जाएगी। यह यात्रा दोपहर 12:00 बजे ऐतिहासिक बड़ा गणपति मंदिर से शुरू होगी।
दिग्गजों का जमावड़ा
इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। राजनैतिक गलियारों में इसे आगामी चुनावों और जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस के बड़े शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
यात्रा की संवेदनशीलता और भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। यात्रा शुरू होने से पहले ही बड़ा गणपति क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
यात्रा के मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भी पुलिस ने विशेष योजना तैयार की है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved