जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

किडनी के लिए फायदेमंद है ये लेमन ड्रिंक, इसे रोजाना पीने से खराब नहीं होंगे गुर्दे

नई दिल्ली। किडनी (Kidney) खून साफ (Cleansing blood) करने और शरीर से टॉक्सिन्स (toxins from the body) निकालने का काम करती है. लेकिन कई बार यही टॉक्सिन्स किडनी को डैमेज कर देते हैं और किडनी फेल हो जाती है. लेकिन, रोजाना एक ड्रिंक पीकर आप अपनी किडनियों को साफ कर सकते हैं और गुर्दे खराब होने से बचा सकते हैं। इस वर्ल्ड किडनी डे (World kidney day 2022) पर जानते हैं कि किडनी को साफ करने वाली ड्रिंक कब और कैसे पीनी चाहिए।


गुर्दों के लिए फायदेमंद है नींबू (Lemon benefits for kidney)
हार्वर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोजाना 2 नींबू का रस पीने से यूरिन साइट्रेट बढ़ जाता है और किडनी से टॉक्सिन्स निकल जाते हैं। वहीं, जो लोग रोजाना 2 से 2.5 लीटर पेशाब करते हैं, उन्हें किडनी स्टोन होने का खतरा कम होता है. किडनी को हेल्दी बनाने वाली इस ड्रिंक को आप सुबह के समय और दोपहर में पी सकते हैं।

किडनी को साफ करने वाली लेमन ड्रिंक्स (Lemon Drinks for Kidney)
– पुदीने वाला नींबू पानी
– मसाला नींबू सोडा
– कोकोनट शिकंजी

1. पुदीने वाला नींबू पानी
एक गिलास पानी में नींबू का रस, पुदीने का पत्ता और थोड़ी चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और फिर इस किडनी के लिए हेल्दी ड्रिंक का सेवन करें.

2. मसाला नींबू सोडा
एक गिलास में नींबू का रस, जीरा-धनिया पाउडर, चाट मसाला और सोडा अच्छी तरह मिलाएं. आपकी किडनी के लिए हेल्दी ड्रिंक तैयार है.

3. कोकोनट शिकंजी
इस हेल्दी किडनी ड्रिंक को बनाने के लिए एक गिलास में नारियल का पानी डालें. इस पानी में नींबू का रस डालकर मिलाएं और पी लें.

Share:

Next Post

आलिया भट्ट को गंगूबाई के रूप में देखने भंसाली ने चुपके से लिया था लुक टेस्ट

Thu Mar 10 , 2022
मुंबई। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फर्स्ट लुक टेस्ट को लेकर कुछ मजेदार बातें बताईं। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के दिमाग में जब ‘गंगूबाई'(gangubai) चल रही थी तब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को इका एहसास भी नहीं था। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने कहा, […]