img-fluid

सबरीमाला मंदिर सोना चोरी मामले में अमित शाह का बड़ा दावा, केरल दो मंत्री संदेह के घेरे में !

January 12, 2026

नई दिल्‍ली। केरल (Kerala) के सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) में हुई सोना चोरी (Gold theft) के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विजयन सरकार (Vijayan government) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केरल सरकार के दो मंत्री संदेह के घेरे में हैं, ऐसे में राज्य सरकार इसकी निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती। इस मामले की जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी को सौंप देनी चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक राज्य सरकार इस मामले की जांच को किसी तटस्थ एजेंसी को नहीं सौंप देती, तब तक भाजपा पूरे केरल में आंदोलन करेगी और जन-जागरुकता अभियान चलाएगी।

स्थानीय निकाय चुनावों में जीतकर आए उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विजयन सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “जो लोग सबरीमाला मंदिर के खजाने की रक्षा नहीं कर पाए, क्या वह हमारी आस्था की रक्षा कर सकते हैं? अगर केरल की मूल आस्था की रक्षा कोई कर सकता है, तो वह केवल भाजपा ही है। यह चोरी केवल केरल के लोगों की आस्था का मामला नहीं है, बल्कि पूरा देश का मामला है।”



  • केंद्रीय गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री पी.विजयन को संबोधित करते हुए कहा, “आज पूरा देश आपको चिंता से देख रहा है। मैंने इस मामले की एफआईआर देखी है। इसमें आरोपियों को बचाने का वायरस डाला गया है। आपके दो मंत्री संदेह के घेरे में हैं। ऐसी स्थिति में आप निष्पक्ष जांच कैसे कराएंगे? मैं मांग कर ता हूं कि केरल के मुख्यमंत्री इस जांच को किसी निष्पक्ष एजेंसी को सौंपें। जब तक ऐसा नहीं होता है, भाजपा केरल के हर गांव में आंदोलन करेगी और जन-जागरुकता अभियान चलाएगी।”

    क्या है सबरीमाला सोना चोरी मामला?

    सबरीमाला गोल्ड चोरी मामला भगवान के स्वर्ण आभूषणों और वस्तुओं से जुड़ा हुआ है। इसमें 4.54 किलो सोने की हेराफेरी का संदेह है। आरोप के मुताबिक यह चोरी 2019 में इन वस्तुओं की रिफिनिशिंग और गोल्ड प्लेटिंग के बहाने हुई थी। हाल ही में इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने मंदिर के मुख्य पुराजीर कंदरारू राजीवरू को गिरफ्तार किया है। उनके ऊपर आपराधिक साजिश के तहत प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए सोने की वस्तुओं को हटाने में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में उस समय की मंदिर समिति में शामिल सभी लोग एसआईटी की रडार पर हैं।

    Share:

  • 71वीं बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतकर विराट कोहली ने सचिन के रिकॉर्ड की ओर बढ़ाया कदम

    Mon Jan 12 , 2026
    नई दिल्ली। न्यूजीलैंड(New Zealand)के खिलाफ(Against)विराट कोहली(Virat Kohli) ने 93 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। भारत की जीत में(In India’s victory) अहम योगदान(Significant contribution) देने के लिए किंग कोहली(King Kohli) को प्लेयर ऑफ द मैच(Player of the Match) के अवॉर्ड से नवाजा गया(Awarded)। कोहली(Kohli) इसी के साथ सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) के वर्ल्ड रिकॉर्ड(World Record) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved