नई दिल्ली। केरल (Kerala) के सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) में हुई सोना चोरी (Gold theft) के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विजयन सरकार (Vijayan government) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केरल सरकार के दो मंत्री संदेह के घेरे में हैं, ऐसे में राज्य सरकार इसकी निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती। इस मामले की जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी को सौंप देनी चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक राज्य सरकार इस मामले की जांच को किसी तटस्थ एजेंसी को नहीं सौंप देती, तब तक भाजपा पूरे केरल में आंदोलन करेगी और जन-जागरुकता अभियान चलाएगी।
स्थानीय निकाय चुनावों में जीतकर आए उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विजयन सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “जो लोग सबरीमाला मंदिर के खजाने की रक्षा नहीं कर पाए, क्या वह हमारी आस्था की रक्षा कर सकते हैं? अगर केरल की मूल आस्था की रक्षा कोई कर सकता है, तो वह केवल भाजपा ही है। यह चोरी केवल केरल के लोगों की आस्था का मामला नहीं है, बल्कि पूरा देश का मामला है।”
क्या है सबरीमाला सोना चोरी मामला?
सबरीमाला गोल्ड चोरी मामला भगवान के स्वर्ण आभूषणों और वस्तुओं से जुड़ा हुआ है। इसमें 4.54 किलो सोने की हेराफेरी का संदेह है। आरोप के मुताबिक यह चोरी 2019 में इन वस्तुओं की रिफिनिशिंग और गोल्ड प्लेटिंग के बहाने हुई थी। हाल ही में इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने मंदिर के मुख्य पुराजीर कंदरारू राजीवरू को गिरफ्तार किया है। उनके ऊपर आपराधिक साजिश के तहत प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए सोने की वस्तुओं को हटाने में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में उस समय की मंदिर समिति में शामिल सभी लोग एसआईटी की रडार पर हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved