img-fluid

राज ठाकरे को भाजपा नेता अन्नामलाई का चैलेंज; दम है तो काट दो मेरा पैर,….

January 13, 2026

चेन्नई । भाजपा नेता के अन्नामलाई (BJP leader Annamalai) ने सोमवार को मनसे चीफ राज ठाकरे पर हमला बोला। अन्नामलाई (Annamalai) ने राज ठाकरे (Raj Thackeray) को ललकारते हुए कहा कि वह मुंबई आ रहे हैं। अगर हिम्मत है तो रोककर दिखाएं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी में दम है तो मेरा पैर काट दे। असल में राज ठाकरे ने अन्नामलाई के नाम का मजाक उड़ाते हुए उन्हें रसमलाई कह दिया था। इसके अलावा राज ठाकरे ने अन्नामलाई के मुंबई के मुद्दों पर बोलने को लेकर भी सवाल उठाया था।



  • चेन्नई में एक प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि उन्हें कई धमकियां मिली हैं। कुछ लोगों ने उनका पैर काटने की धमकी दी है। अन्नामलाई ने कहा कि आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे मुझे धमकी देने वाले होते कौन हैं?मुझे किसान का बेटा होने पर गर्व है। उन लोगों ने केवल मुझे गालियां देने के लिए मीटिंग की है। मुझे तो नहीं लगता कि यह लोग इतने महत्वपूर्ण हो गए हैं। अन्नामलाई ने आगे लिखा कि किसी ने लिखा है कि अगर मैं मुंबई आता हूं तो वो मेरा पैर काट देगा। अगर मुझे इन बातों का डर होता तो मैं अपने गांव में ही रह गया होता।

    भाजपा के पूर्व तमिलनाडु अध्यक्ष ने इस दौरान अन्नामलाई ने कहा कि अगर मैं कहता हूं कि कामराज भारत के महान नेताओं में से एक हैं तो क्या इसका मतलब यह है कि वह तमिल नहीं हैं? अगर मैं कहता हूं कि मुंबई विश्वस्तरीय शहर है तो क्या इसका यह मतलब होता है कि महाराष्ट्र के लोगों ने इसे नहीं बनाया है? बता दें कि रविवार को राज ठाकरे ने मुंबई को अंतर्राष्ट्रीय शहर बताने पर अन्नामलाई पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने अपने चाचा बाल ठाकरे का भी जिक्र किया कि उन्होंने नारा दिया था, हटाओ लुंगी, बजाओ पुंगी। यह रैली यूबीटी और मनसे ने संयुक्त रूप से की थी।

    Share:

  • इंदौर में आज से 'जल सुनवाई' का आगाज, दूषित पानी पर भड़की जनता

    Tue Jan 13 , 2026
    आज से शुरू हुई जल सुनवाई, सभी वार्डो जल समस्याओं का करेंगे समाधान इंदौर (Indore)। स्वच्छ जल अभियान और जल सुनवाई के दावों के बीच जमीनी हकीकत इससे उलट नजर आ रही है। पानी की समस्या को लेकर बार-बार शिकायतों के बावजूद समाधान न होने से नागरिकों में नाराजगी है। इसी पृष्ठभूमि में राज्य शासन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved