
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
देश की एकमात्र सरकारी (Government) एयरलाइंस एलायंस एयर (Airlines Alliance Air) इंदौर (Indore) से उड़ गई है। कंपनी द्वारा इंदौर से दिल्ली के बीच उड़ानों का संचालन किया जाता था, लेकिन 26 अक्टूबर से लागू हुए विंटर शेड्यूल से ही यह उड़ानें बंद हैं। कुछ समय पहले कंपनी ने 16 जनवरी से दोबारा उड़ानें शुरू करने की घोषणा के साथ बुकिंग शुरू की थी, लेकिन हाल ही में कंपनी में इन तारीखों पर बुकिंग हटाने के साथ ही इंदौर का नाम भी उपलब्ध स्टेशनों की सूची से हटा दिया है। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि अब कंपनी इंदौर से अपनी उड़ानों का संचालन नहीं करेगी।
मध्यप्रदेश से अब सिर्फ जबलपुर और रीवा का नाम
ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया ने बताया कि कंपनी की वेबसाइट से इंदौर का नाम गायब होना चौंकाने वाला है। इसका सीधा मतलब है कि अब कंपनी इंदौर से अपनी उड़ानों का संचालन स्थाई रूप से बंद करने जा रही है या बंद कर चुकी है। कंपनी वेबसाइट पर अभी मध्य प्रदेश से सिर्फ जबलपुर और रीवा का नाम नजर आ रहा है। इंदौर से एलायंस एयर के जाने से इंदौर दिल्ली का एक विकल्प कम होने के साथ ही एक एयरलाइंस भी कम होगी जो एविएशन के लिए अच्छा नहीं है।
2022 में इंदौर से हुई थी शुरू
एलायंस एयर द्वारा इंदौर से पहली बार 3 अक्टूबर 2022 को अपनी उड़ानों का संचालन शुरू किया था। खास बात यह थी कि एयर इंडिया की सहायक कंपनी के रूप में संचालित होने वाली एलायंस एयर एयर इंडिया के निजी हाथों में जाने के बाद सरकार के हाथ में बची एकमात्र एयर लाइन थी। शुरुआत में एलायंस एयर की उड़ानें इंदौर से दिल्ली, ग्वालियर और जबलपुर के बीच संचालित होती थी, लेकिन बाद में सिर्फ दिल्ली उड़ान रह गई थी। एलायंस द्वारा छोटे विमान के साथ उड़ानों का संचालन किया जाता है।
एयरपोर्ट प्रबंधन को 31 तक निरस्ती की सूचना
एलायंस एयर ने 31 जनवरी तक अपनी उड़ानों के अस्थाई रूप से बंद रहने की सूचना हमें दी है। इसके बाद 1 फरवरी से दोबारा उड़ानें शुरू होगी या नहीं इस पर कंपनी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। वेबसाइट से इंदौर का नाम हटने के बारे में भी स्थानीय अधिकारियों को जानकारी नहीं है।
– सुनील मग्गीरवार, इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved