
भुवनेश्वर। ओडिशा (Odisha) कांग्रेस (Congress) से निष्कासित वरिष्ठ नेता मोहम्मद मुकीम (Mohammed Muqim) ने नई पार्टी (New Party) बनाने का एलान किया है। उन्होंने राज्य के युवाओं से एकजुट होने और ओडिशा के लोगों को नया राजनीतिक विकल्प देने की अपील की। मोहम्मद मुकीम ने सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में मार्च तक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया। इस कार्यक्रम में मोहम्मद मुकीम की बेटी और कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस भी शामिल हुईं। हालांकि इनके अलावा कोई प्रमुख राजनेता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ।
मोहम्मद मुकीम ने कहा, नई पार्टी मौजूदा पार्टियों से अलग होगी और उनके दबदबे को चुनौती देगी। मुकीम ने कहा कि युवा शक्ति ही राज्य की राजनीति में बदलाव ला सकती है। मोहम्मद मुकीम ने दिसंबर में सोनिया गांधी को एक पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस के अध्यक्ष भक्तचरण दास और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। इसे पार्टी ने अनुशासनहीनता माना और मुकीम को पार्टी से निष्कासित कर दिया। कार्यक्रम में शामिल होने वाली कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस से जब पूछा गया कि क्या वे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पार्टी लाइन के खिलाफ गईं? तो सोफिया ने इससे इनकार कर दिया और कहा कि वे युवाओं को एकजुट करने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुईं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved