
डेस्क। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Women’s Team) की दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान एलिसा हीली ने हाल ही में क्रिकेट (Cricket) के सभी फॉर्मेट से संन्यास ऐलान किया। उन्होंने बताया कि मार्च में भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलकर वह इस खेल को अलविदा कहेंगी। उनके इस संन्यास के खबर को सुनकर कंगारू टीम और उनके मैनेजमेंट को बड़ा झटका लगा है। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को जून में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए नए कप्तान की तलाश करने होगी।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तान की तलाश शुरू कर दी है। ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट की माने तो एलिसा हीली के बाद संन्यास के बाद ताहलिया मैक्ग्रा और एश्ले गार्डनर टी20 टीम की कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। जल्द ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन दोनों में से किसी एक को टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त कर सकता है। हीली ने फैसला किया कि वह भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगी। ऐसे में बोर्ड को इस सीरीज से पहले ही नए कप्तान की तलाश करनी होगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved