img-fluid

हैप्पी पटेल से पहले आमिर खान ने घटाया 18 किलो वजन वो भी बिना वर्कआउट

January 15, 2026

नई दिल्ली।बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान(Superstar Aamir Khan) ने एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट(anti-inflammatory diet) के जरिए 18 किलो वजन घटाया है। आमिर खान ने बताया कि यह बदलाव सेहत को ध्यान में रखते हुए किया गया है, न कि उनकी किसी अपकमिंग फिल्म में उनके लुक के लिए। आमिर खान ने यह भी बताया कि वजन घटाने के साथ ही उन्होंने एक बड़ी कमाल की चीज नोटिस की है कि उनकी माइग्रेन(migraine) की दिक्कत में भी काफी सुधार आ गया है। मालूम हो कि आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी पटेल (Happy Patel): खतरनाक जासूस’ में कैमियो रोल (cameo role)में नजर आएंगे।
आमिर खान ने यूं घटाया है वजन
नई दिल्ली : आमिर खान ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में कहा, “अठारह किलो, असल में।” आमिर खान ने कहा, “यह अपने आप ही हो गया। स्वास्थ्य कारणों के चलते जो नई डाइट मैं फॉलो कर रहा हूं वो किसी करिश्मे की तरह काम कर रही है।” आमिर खान ने यह भी बताया कि वजन घटने के साथ ही उनकी माइग्रेन की दिक्कत में काफी सुधार आया है। आमिर खान की अपकमिंग फिल्म के जरिए उनके भान्जे इमरान खान फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने जा रहे हैं। लेकिन क्या वाकई?

इमरान के कमबैक पर क्या बोले?
आमिर खान ने कमबैक के कयासों पर जवाब दिया, “यह इमरान के लिए प्रॉपर कमबैक जैसा नहीं है। मेरा और इमरान, दोनों का कैमियो रोल है। मैंने अपने करियर में बहुत ज्यादा कॉमेडी रोल नहीं किए हैं, हालांकि लोगों को अभी भी अंदाज अपना अपना याद है।” बता दें कि फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दार लीड रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में वीर का रोल एक लंदन में पले-बढ़े लड़के का है, जो एक मिशन के तहत भारत आया है।


  • वीर दास ने फिल्म के लिरिक्स भी लिखे हैं और हाल ही में उन्होंने फिल्म की थीम पर कमेंट किया था। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “रूट में यह फिल्म हर NRI की बात करती है और उन्हें गलत साबित करती है। उनका भारत को लेकर नजरिया गलत है।”

    Share:

  • आर्मी डे : भारतीय सेना के जवान निस्वार्थ सेवा-राष्ट्र रक्षा के प्रतीक, PM मोदी ने किया सैनिकों को नमन

    Thu Jan 15 , 2026
    नई दिल्ली. सेना दिवस (Army Day) के मौके पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को भारतीय सेना की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है और सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी अटूट संकल्प के साथ देश की सुरक्षा करती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र उनकी वीरता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved