img-fluid

गणतंत्र दिवस अलर्ट! दिल्ली जाने वाले पार्सल पर 23 जनवरी से पाबंदी

January 16, 2026

  • सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर एहतियाती कदम

जबलपुर। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र की ओर जाने वाली ट्रेनों में पार्सल सेवाओं पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के अनुसार, यह रोक 23 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशों के बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।


  • इन प्रमुख स्टेशनों पर प्रभावित रहेगी सेवा
    इस आदेश के तहत दिल्ली के सभी मुख्य स्टेशनों, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली (दिल्ली जंक्शन), हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग पूरी तरह बंद रहेगी। इन चार दिनों के दौरान न तो इन स्टेशनों के लिए कोई सामान बुक होगा और न ही यहां से पार्सल भेजा जा सकेगा। साथ ही, ट्रेनों में ठेके पर दिए गए कोच (लीज्ड एसएलआर और वीपीएस) के जरिए होने वाला व्यापारिक लेन-देन भी बंद रहेगा।

    आम यात्रियों के साथ अखबारों को मिलेगी छूट
    रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रतिबंध का असर आम यात्रियों पर नहीं पड़ेगा। वे अपना व्यक्तिगत सामान पहले की तरह साथ ले जा सकेंगे। इसके अलावा, पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की सप्लाई को इस दायरे से बाहर रखा गया है। जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अखबारों की बुकिंग और ढुलाई जारी रहेगी। लेकिन आम यात्रियों के अलावा दूसरे पार्सलों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। वहीं आम यात्रियों के लगेज की भी सघन जांच पड़ताल होगी।

    Share:

  • बांग्लादेश में नहीं थम रहे अल्पसंख्यकों पर हमले, सिलहट में हिंदू शिक्षक के घर में लगाई आग

    Fri Jan 16 , 2026
    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू अल्पसंख्यकों (Hindu Minorities) पर हमले की घटनाएं नहीं थम रही हैं और कट्टरपंथी खुलेआम हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामले में एक हिंदू शिक्षक (Teacher) के घर (House) में आग (Fire) लगा दी गई। घटना बांग्लादेश के सिलहट जिले के गोवाइनघाट इलाके की है। जहां शिक्षक बिरेंद्र कुमार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved