img-fluid

BMC: हम कभी भी तख्तापलट कर सकते हैं… नतीजों पर बोले संजय राउत

January 17, 2026

मुंबई: महाराष्ट्र बीएमसी चुनावों (Maharashtra BMC Elections) के नतीजे सामने आ चुके हैं. मुंबई महानगर पालिका से ठाकरे परिवार (Thackeray Family’) का सालों पुराना राज खत्म हो गया है. इस बार बीजेपी (BJP) अपना मेयर (Mayor) बना सकती है. चुनावों के नतीजों पर अब शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) का बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने कहा कि यह नतीजे जयचंदों के कारण आए हैं. हालांकि हम तख्तापलट कर सकते हैं. संजय राऊत ने कहा है कि उनके पार्टी में कुछ जयचंद थे, जिस कारण बीजेपी का मेयर बन पा रहा है. उन्होंने दावा किया है कि उनके पास इतना नंबर है कि वे कभी भी तख्तापलट कर सकते हैं.


  • शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव परिणाम 2026 पर कहा, “MNS को 6 सीटें मिलीं और वे बहुत सारी सीटें बहुत कम मार्जिन से हार गए. शिवसेना की लगभग 12-13 सीटें ऐसी हैं, जहां पर हम बहुत कम मतों से हार गए हैं. यदि हम वहां जीत जाते तो आपको आज मुंबई में जो तस्वीर दिख रही है वह नहीं दिखती. फिर भी भाजपा-शिंदे के पास आज केवल 4 का बहुमत है.

    संजय राउत ने कहा कि महानगरपालिका का जो सदन हैं. वहां पर विपक्ष सबसे बड़ी ताकत के साथ है. हम आपको मुंबई अडानी की जेब में नहीं डालने देंगे या ठेकेदारों का राज नहीं लाने देंगे. 100 से ज्यादा हमारे पार्षद आपको हर मोड़ पर रोकेंगे जब आप ऐसा काम करेंगे. हमारी पार्टी में कुछ ‘जयचंद’ थे, यदि वे ‘जयचंद’ नहीं पैदा होते तो बीजेपी की 100 पीढ़ी भी मेयर नहीं बना पाती. विपक्ष के पास एक ऐसा आंकड़ा है कि हम कभी भी तख्तापलट कर सकते हैं लेकिन हम लोकतंत्र का सम्मान करते हैं.”

    Share:

  • सेबी का बड़ा फैसला... एक अफ्रैल से बदल जाएंगे म्यूचुअल फंड से जुड़े ये नियम

    Sat Jan 17 , 2026
    नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) (Securities and Exchange Board of India + SEBI) ने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund ) से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किए हैं। इसका मकसद पारदर्शिता बढ़ाना, निवेशकों के हितों की सुरक्षा करना और फंड हाउसों में बेहतर गवर्नेंस सुनिश्चित करना है। ये नए नियम 1 अप्रैल 2026 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved