
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले (BijnorDistrict) के शेरकोट क्षेत्र में नहर किनारे 2 विशालकाय अजगर (Giant Python) देखे जाने से ग्रामीणों (Villagers) में हड़कंप मच गया। इस विशालकाय अजगर को पकड़ने के दौरान वन विभाग की टीम पर अजगर ने हमला भी कर दिया। इस हमले में टीम के लोगों की जान किसी तरह बच गई। उधर, एक ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ये सारी घटना ग्रामीण ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद की थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके अजगर को पकड़ लिया और छोड़ने के लिए सुरक्षित स्थान पर ले गए।
बता दें कि शेरकोट के नूरपुर छिपरी गांव के जंगल के पास नहर किनारे कई दिनों से विशालकाय 2 अजगर ग्रामीणों को दिख रहे थे। ग्रामीणों की तरफ से पिछले करीब एक सप्ताह से इन दोनों विशालकाय अजगरों की सूचना वन विभाग को दी जा रही थी। जब किसान अपने खेतों की ओर जा रहे थे। तभी उन्होंने नहर किनारे की सड़क के पास अजगर को देखा था। अजगर को देखते ही किसान दहशत में आ गए।
इसके बाद, किसान ने अजगर की सूचना ग्रामीणों को दी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर सर्प मित्र बी. भास्कर और वन विभाग की टीम के विपिन कुमार और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। इस विशालकाय अजगर का वजन लगभग 100 किलो के आस पास बताया जा रहा है। अजगर की लंबाई लगभग 15 से 18 फीट बताई जा रही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved