img-fluid

BMC में BJP को सपोर्ट करेंगे या उद्धव ठाकरे को? ओवैसी ने दिया ये जवाब, महाराष्ट्र के AIMIM पार्षदों से की अपील

January 17, 2026

मुंबई: हैदराबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाराष्ट्र और BMC चुनाव नतीजों पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने साफ किया कि नगर निगम (Municipal Council) में किसी को समर्थन देना है या नहीं, इसका फैसला पार्टी स्तर पर होगा, न कि कोई पार्षद खुद से ले सकता है. ओवैसी ने AIMIM पार्षदों को चेतावनी भी दी और साथ ही महाराष्ट्र के मतदाताओं (Voters) का धन्यवाद किया.

ओवैसी ने कहा कि नगर निगम में गठबंधन करना है या नहीं, यह फैसला AIMIM पार्टी लेगी. कोई भी पार्षद अपने स्तर पर ऐसा निर्णय नहीं कर सकता. अगर कोई पार्षद पार्टी लाइन से हटकर फैसला करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी. BMC में BJP या उद्धव ठाकरे गुट को समर्थन देने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि अगर कोई AIMIM को तोड़ने की कोशिश करेगा तो पार्टी खुद तय करेगी कि आगे क्या करना है. उन्होंने साफ संकेत दिए कि किसी दबाव में फैसला नहीं होगा.

ओवैसी ने कहा कि अगर AIMIM को तोड़ने की कोशिश की गई तो जनता उन्हें करारा जवाब देगी. उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी पार्टी तोड़ने की कोशिश हुई थी, लेकिन जनता ने ऐसा करने वालों को तमाचा मारा था. ओवैसी ने भरोसा जताया कि AIMIM के पार्षद पार्टी से ही चुने गए हैं और वे कहीं नहीं जाएंगे. उन्होंने सभी पार्षदों से अपील की कि बिना पार्टी की मंजूरी के कोई भी फैसला न लें.


  • ओवैसी ने बताया कि BMC में AIMIM के 8 पार्षद जीतकर आए हैं. इसके अलावा औरंगाबाद में 33, अमरावती और अकोला में भी पार्टी के पार्षदों ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे के वार्ड में भी शिवसेना (UBT) का पार्षद जीता है.

    ओवैसी ने महाराष्ट्र के उन सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने AIMIM के 125 पार्षदों को चुना. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत की भी सराहना की. ओवैसी ने कहा कि AIMIM की कामयाबी में हिंदू भाई, दलित और अन्य समुदायों का भी योगदान रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जीते हुए पार्षद जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.

    उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल है कि वे पश्चिम महाराष्ट्र में जाकर प्रचार नहीं कर सके, लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया. ओवैसी ने BJP शासित राज्यों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ओडिशा के बालासोर में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है और वहां BJP की सरकार है. उन्होंने आरोप लगाया कि खुलेआम हत्याएं हो रही हैं.

    ओवैसी ने कहा कि बैतूल में नईम साहेब स्कूल की इमारत को तोड़ा गया और BJP शासित राज्यों में मुसलमानों के साथ भेदभाव हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमानों की जान तक ली जा रही है. ओवैसी ने AIMIM के सभी पार्षदों से अपील की कि वे पार्टी के फैसले का इंतजार करें और अनुशासन बनाए रखें. उन्होंने कहा कि पार्टी एकजुट है और आगे का रास्ता सोच-समझकर तय किया जाएगा.

    Share:

  • 'भ्रष्टाचार की पार्टी है TMC, घुसपैठियों को वोटर...', PM मोदी ने मालदा से ममता बनर्जी पर साधा निशाना

    Sat Jan 17 , 2026
    मालदा: बंगाल (Bengal) में चुनावी हलचल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मालदा (Malda) में 3250 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई रेल और सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना (Rail and Road Infrastructure Project) का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दुनियाभर के कई समृद्ध देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved