img-fluid

एक गोत्र में कैसे होगी शादी? 15 दिन तक कपल की पेड़ से लटकी रही लाश

January 19, 2026

डूंगरपुर: राजस्थान के डूंगरपुर जिले (Dungarpur District) के वरदा थाना (Varada Police Station) क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मांडव गांव (Mandav Village) के पास स्थित जंगल में एक पेड़ (Tree) से प्रेमी युगल (Loving Couple) के शव लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शवों की हालत बेहद खराब थी. पुलिस के अनुसार वे करीब 15 दिन पुराने बताए जा रहे हैं. तेज दुर्गंध और शवों के सड़ने की स्थिति से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत काफी पहले हो चुकी थी.

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक और युवती 1 जनवरी से अपने-अपने घरों से लापता थे. दोनों के अचानक गायब होने के बाद परिजनों ने आसपास के इलाकों में उनकी तलाश की थी और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. परिजनों को उम्मीद थी कि दोनों कहीं आसपास होंगे और लौट आएंगे, लेकिन जंगल में मिले शवों ने सभी उम्मीदों को तोड़ दिया.


  • शनिवार को कुछ ग्रामीण जंगल में लकड़ियां बीनने गए थे. इसी दौरान उनकी नजर एक पेड़ पर पड़ी, जहां दो शव फंदे से लटके हुए थे. ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो बदबू के कारण वहां रुकना मुश्किल हो गया. उन्होंने तुरंत गांव लौटकर अन्य लोगों को सूचना दी और फिर पुलिस को इस बारे में बताया गया. सूचना मिलते ही वरदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया.

    वरदा थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. मृतक युवक और युवती एक-दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों का गोत्र एक होने के कारण उनके परिजन इस रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे. सामाजिक और पारिवारिक दबाव के चलते दोनों मानसिक रूप से परेशान थे. आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण दोनों ने घर छोड़ दिया और जंगल में जाकर आत्मघाती कदम उठा लिया.

    पुलिस ने घटनास्थल पर वीडियोग्राफी करवाई और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतारा गया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी.

    Share:

  • सांप्रदायिक भेदभाव वाले बयान पर एआर रहमान ने दी सफाई, बोले- मैं किसी की भावनाओं को ...

    Mon Jan 19 , 2026
    नई दिल्‍ली। भारतीय संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) अपनी अनोखी धुनों और रचनात्मकता के लिए जाने जाते रहे हैं, लेकिन हाल ही में जब उन्होंने बॉलीवुड में सांप्रदायिक भेदभाव (Communal discrimination) को लेकर अपनी राय पेश की तो उन्हें बड़े पैमाने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इन सबके बीच एआर रहमान ने इंस्टाग्राम पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved