
भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) से बड़ी खबर सामने आई है, यहां राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) गर्ल्स हॉस्टल में बीटेक 1st ईयर की एक छात्रा (B.Tech 1st year student) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के बाद कैम्पस में हड़कम मच गया।
जानकारी के अनुसार एक दिन पहले हॉस्टल स्टाफ और छात्रा के बीच नोक-झोंक हुई थी। अचानक उसके बाद छात्रा के खौफनाक कदम उठाने के बाद हॉस्टल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहा हैं। फिलहाल पुलिस साथियों से पूछताछ कर सुसाइड नोट तलाश रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका धार जिले की रहने वाली बीटेक पहले वर्ष की छात्रा सव्या श्री ने अपने हॉस्टल कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने छात्रा को फंदे पर लटका पाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
जानकारी के अनुसार, यह घटना एक दिन पहले हॉस्टल स्टाफ और छात्रा के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद हुई है। छात्रा के साथियों और रूममेट्स से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अभी सुसाइड नोट की तलाश में जुटी हुई है और पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved