img-fluid

इंदौर: सेवा के लिए दी जमीन पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स तानने के प्रयास विफल…

January 24, 2026

  • अग्रिबाण द्वारा उजागर क्रिश्चियन कॉलेज भू-घोटाले में कलेक्टर ने १४ पेज का विस्तृत आदेश पारित कर शासन हित में लिया महत्वपूर्ण फैसला, जमीन को सरकारी घोषित कर तहसीलदार को कब्जा लेने के दिए निर्देश
  • अब टंगेगा सरकारी बोर्ड

इंदौर। क्रिश्चियन कॉलेज की 400 करोड़ रुपए से अधिक कीबेशकीमती जमीन को आखिरकार शासन ने सरकारी घोषित कर दिया। तहसीलदार के माध्यम से कब्जा लेकर इस जमीन पर सरकारी बोर्ड भी जल्द टंग जाएगा और कॉलेज प्रबंधन द्वारा सेवा की इस जमीन पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स तानने के प्रयास भी फिलहाल विफल हो गए हैं। अग्रिबाण ने इस पूरे मामले का लगातार खुलासा किया और स्कूल तथा अस्पताल के लिए 138 साल पहले दी गई यह जमीन सरकारी नजूल की निकली, जिसके चलते कलेक्टर शिवम वर्मा ने अपने 14 पेज के फैसले में लीज निरस्त कर हुए जमीन को शासन में समाहित होना बताया। इस मामले में कॉलेज प्रबंधन को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत भी नहीं मिल सकी थी।

मशहूर गायक स्व. किशोर कुमार सहित कई जानी-मानी हस्तियां क्रिश्चियन कॉलेज में बढ़ चुकी है और महारानी होलकर ने तय शर्तों के साथ ये जमीन 01.12.1887 यानी 138 साल पहले स्कूल और हॉस्पिटल के लिए आबंटित की थी। मगर पिछले दिनों कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित डेविड ने नगर तथा ग्राम निवेश से इस जमीन पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का नक्शा मंजूर करवाने का प्रयास किया। मगर विभाग ने इसके लिए नजूल की एनओसी मांगी। तब प्रशासन के संज्ञान में यह भू-घोटाला आया, जिसके चलते कलेक्टर शिवम वर्मा ने पहले तो चार पेज का पत्र नगर तथा ग्राम निवेश को भिजवाया और नक्शा मंजूर ना करने को कहा और साथ ही धारा 182 के तहत अपनी कोर्ट में इसकी सुनवाई भी शुरू की, जिसे रूकवाने के लिए कॉलेज प्रबंधन ने पहले हाईकोर्ट और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया।


  • मगर वहां से कोई मदद नहीं मिल सकी और कोर्ट ने भी कहा कि कॉलेज प्रबंधन अपनी बात कलेक्टर कोर्ट में कहे। अभी कलेक्टर वर्मा ने जारी किए गए नोटिस और उसके बाद कॉलेज प्रबंधन के लिखित जवाब के बाद 14 पेज का विस्तृत आदेश पारित किया, जिसमें कहा गया कि प्रश्राधीन जमीन महारानी भागीरथबाई होलकर द्वारा सशर्त साधारण अनुदान पर मिशन को प्रदान की गई थी और वर्तमान में मिशनरी अस्तित्व में ही नहीं है और ना ही महिला हॉस्पिटल संचालित हो रहा है। कॉलेज भी सीमित दायरे में फीस भुगतान पर मिशन की बजाय अन्य संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है। उक्त मिशन के संबंध में प्रिंसिपल क्रिश्चियन कॉलेज डॉ. अमित डेविड द्वारा प्रस्तुत आवेदन से भी प्रमाणित होता है कि संस्था इस जमीन का व्यवसायिक इस्तेमाल करना चाहती है।

    Share:

  • इन्दौर: कालरा का साथी हिरासत में, एक दर्जन कार की थीं रफा-दफा

    Sat Jan 24 , 2026
    शहर का सबसे बड़ा कार ठगोरा चल रहा पुलिस रिमांड पर, उसकी शिकायतें लेकर कार मालिक पहुंच रहे थाने इन्दौर। अन्नपूर्णा पुलिस की गिरफ्त में आए किराये से कार लेकर उनको रफा-दफा लगाने वाले ठगी के गिरोह के संजय कालरा को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड लिया है। कालरा से ठगाए कार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved