img-fluid

इंडिगो के खाली किए 717 स्लॉट, विमानन विशेषज्ञ की सलाह- पायलटों की भर्ती करनी चाहिए

January 25, 2026

नई दिल्ली। सीनियर विमानन विशेषज्ञ सुभाष गोयल ने रविवार को हवाई सुरक्षा (Air Defense) को सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया। उनका यह बयान डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें इंडिगो (IndiGo) के विंटर अनुसूची में कटौती की गई थी। इसके चलते इंडिगो को अलग-अलग हवाई अड्डे पर अपने 717 घरेलू उड़ान स्लॉट छोड़ने पड़े हैं।

गोयल ने कहा कि एयरलाइन को और पायलटों की भर्ती करनी चाहिए ताकि रोस्टर सही रहे। उन्होंने कहा, “सरकार के नियमों का पालन होना चाहिए। अहमदाबाद हादसे के बाद सुरक्षा और भी अहम हो गई है। डीजीसीए यह सुनिश्चित कर रहा है कि पायलटों को पर्याप्त आराम मिले।”

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने शनिवार को 700 से ज्यादा स्लॉट सरेंडर कर दिए। दिसंबर की शुरुआत में ऑपरेशन में आई दिक्कतों के बाद डीजीसीए ने इंडिगो के अनुसूची में दस फीसदी कटौती का आदेश दिया था। हवाई अड्डा स्लॉट का मतलब व्यस्त हवाई अड्डा पर एयरलाइंस को विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग के लिए दिए गए तय समय के विंडो से है। ये स्लॉट फ्लाइट अनुसूची और ऑपरेशनल दक्षता बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी हैं।


  • जनवरी से मार्च 2026 की अवधि में खाली किए गए ये स्लॉट डीजीसीए के उस निर्देश का नतीजा हैं, जिसका मकसद बार-बार आखिरी समय में होने वाली रद्दीकरण को रोकना और इंडिगो के ऑपरेशन में स्थिरता लाना है। यह एयरलाइन, जो आमतौर पर रोजाना 2,200 से ज्यादा उड़ाने ऑपरेट करती है, दिसंबर 2025 में बड़े पैमाने पर दिक्कतों की रिपोर्ट के बाद सेवाओं में कटौती करने के लिए मजबूर हुई।

    सूत्रों के अनुसार, इंडिगो ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को खाली स्लॉट की लिस्ट सौंप दी है। मंत्रालय ने अब दूसरी एयरलाइंस को इन स्लॉट पर उड़ानें शुरू करने का न्योता दिया है। मंत्रालय का मकसद है कि ये स्लॉट खाली न रहें और यात्रियों को सुविधा मिले।

    हालांकि, ये स्लॉट उन्हीं एयरलाइंस को मिलेंगे जिनके पास अतिरिक्त विमान, पायलट और केबिन क्रू मौजूद हैं। सिर्फ पुरानी उड़ानों के समय में बदलाव करने वालों को प्राथमिकता नहीं मिलेगी। मंत्रालय ने साफ किया है कि अगर एयरलाइंस ने तैयारी नहीं दिखाई, तो दिए गए स्लॉट रद्द कर दिए जाएंगे। डीजीसीए ने यह कदम सर्दियों में फ्लाइट्स कैंसिल होने और देरी से यात्रियों को बचाने के लिए उठाया है। वहीं इंडिगो ने आदेश का पालन करने और अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने का वादा किया है।

    Share:

  • आरजी कर मामले की जांच करने वाले अधिकारी को राष्ट्रपति पदक, CBI के इन 31 अफसरों को मिला सम्मान

    Sun Jan 25 , 2026
    नई दिल्ली। कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical Collage) में हुए डॉक्टर (Doctor) के दुष्कर्मे और मर्डर केस की जांच की निगरानी करने वाले सीबीआई (CBI) के संयुक्त निदेशक वी चंद्रशेखर को सम्मानित किया गया है। इन्हें यह सम्मान 77वें गणतंत्र दिवस से ठीक पहले मिला है। वे केंद्रीय एजेंसी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved