
कोलकाता। विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर हो रहे लगातार विरोधों के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मंत्री शशि पांजा (Minister Shashi Panja) ने रविवार को बताया कि उन्हें वोटर लिस्ट (Voter List) के SIR के तहत सुनवाई का नोटिस (Notice) मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह काम बहुत जल्दबाजी और बिना तैयारी के हो रहा है, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने दावा किया कि 2002 में जब आखिरी बार यह प्रक्रिया हुई थी, तब उनका नाम लिस्ट में था। उन्होंने कहा कि इस बार उन्होंने सारे कागज जमा किए थे, फिर भी उन्हें ‘अनमैप्ड’ बताकर नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा, “यह मेरी गलती नहीं है, फिर भी मुझे यह इनाम मिला है।”
सूत्रों के मुताबिक, मंत्री को रविवार दोपहर सुनवाई के लिए बुलाया गया है। पांजा ने कहा कि वह इस प्रोसेस के दौरान मंत्री होने का कोई फायदा नहीं उठाएंगी और सुनवाई में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि सुनवाई उनके इलाके में ही है, लेकिन इस प्रक्रिया से आम जनता बहुत परेशान हो रही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved