img-fluid

नदीम खान पर सनसनीखेज आरोप, शादी का वादा कर लंबे समय तक रेप, अब पुलिस के हाथों गिरफ्तार

January 27, 2026

 

नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस(Box Office) पर कल्ट हिट साबित हुई(It proved to be a cult hit) फिल्म धुरंधर(The film Dhurandhar) के एक्टर नदीम खान(Actor Nadeem Khan) पर अपनी हाउस हेल्प के साथ(With house help) 10 साल से ज्यादा वक्त तक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाते रहने का आरोप लगा है(They have been accused of continuing to have sexual relations)।

ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म(Blockbuster hit film) ‘धुरंधर’ में काम कर चुके एक्टर नदीम खान को पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उन पर अपनी नौकरानी के साथ करीब 10 साल तक रेप करने का गंभीर आरोप है। नदीम खान सिनेमा जगत में काफी वक्त से सक्रिय हैं और उन्होंने फिल्मों और टीवी शोज में ज्यादातर सपोर्टिंग रोल्स में देखा गया है। नदीम खान के बारे में यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का सिलसिला शुरू हो गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नदीम को अरेस्ट कर लिया है और लीगल एक्शन शुरू कर दिया है।

 


  • शादी का झांसा देकर सालों बनाता रहा संबंध!
    पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, नदीम खान ने उसे शादी का वादा दिया था और इसी झांसे में रखकर उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो एक्टर ने साफ इनकार कर दिया और उसे धमकाना शुरू कर दिया। काफी वक्त तक टॉर्चर सहने के बाद नदीम खान की हाउस हेल्प ने हिम्मत जुटाई और पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद एक्टर के खिलाफ केस दर्ज हुआ और पुलिस ने मामले में त्वरित एक्शन लेते हुए एक्टर को गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस मांग सकती है नदीम खान की रिमांड
    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना से जुड़े हर पहलू और सबूत को सामने लाया जा सके। नदीम खान को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस आगे की पूछताछ के लिए उनकी रिमांड की मांग कर सकती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो नदीम खान ने फिल्म धुरंधर में अहम किरदार निभाया था और इसके अलावा वह वध, मिमी, धड़क, मुखबिर और मिसेज सीरियल किलर में अहम किरदार निभाते नजर आ चुके हैं।

    मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर होगा एक्शन?
    नदीम खान की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर यह बहस छिड़ गई है कि क्या फिल्म इंडस्ट्री के लोग अपनी पावर और शोहरत का गलत इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन में हर कोई अपनी बात रख रहा है, जहां कुछ लोग नदीम खान के खिलाफ जहर उगल रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इस तरह के पिछले उन मामलों का जिक्र कर रहे हैं जिनमें बाद में आरोपी सही और पीड़िता गलत साबित हुई है। लेकिन इस बीच केस ने उनके करियर और इमेज पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है। फिलहाल पुलिस पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है।

    Share:

  • फराह खान का बड़ा खुलासा: नेचुरली ब्यूटीफुल सिर्फ यह एक्ट्रेस, बाकी सबको पीछे छोड़ दिया

    Tue Jan 27 , 2026
    नई दिल्ली। फराह खान(Farah Khan) ने अपने नए वीडियो में बॉलीवुड(featured Bollywood) की एक्ट्रेसेज की खूबसूरती(The beauty of actresses) को नेचुरल ब्यूटी ना मानते हुए कमेंट(Commenting while not believing in natural beauty) किया है। फराह ने कहा(Farah said) कि उनके मुताबिक सिर्फ एक ही एक्ट्रेस नेचुरल ब्यूटी(Actress Natural Beauty) हैं। जानिए फराह के मुताबिक(According to […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved