img-fluid

अजित पवार की वो आखिरी तस्वीरें… फडणवीस के साथ कैबिनेट बैठक और चुनाव प्रचार

January 28, 2026

डेस्क: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार इस दुनिया में नहीं रहे. बारामती में बुधवार सुबह हुए एक विमान हादसे में उनकी जान चली गई. अजित चुनाव प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे. उनका जाना एनसीपी ही नहीं महाराष्ट्र के लिए भी बड़ा झटका है. वह एक्टिव रहते थे. उन्होंने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने पुणे में भी एक मीटिंग की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा भी की थी.


  • अजित पवार ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, पाटोदा गांव के पूर्व सरपंच भास्कर पेर, जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के बैकग्राउंड में मुझसे मिलने आए. इस मीटिंग के दौरान, हमने आने वाले चुनावों पर चर्चा की और लोकल लेवल के मुद्दों, डेवलपमेंट के कामों और ऑर्गेनाइज़ेशनल तैयारियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

    इसके अलावा वह कैबिनेट बैठक में भी मौजूद थे. उनके साथ सीएम देवेंद्र फडणवीस भी थे. मीटिंग की जो तस्वीर सामने आई उसमें अजित पवार सीएम फडणवीस के बगल में बैठे हैं. यही तस्वीरें अजित पवार की आखिरी तस्वीरें हैं. अजित पवार ने कैबिनेट बैठक की फोटो साझा करते हुए लिखा, कैबिनेट इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी की मीटिंग मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

    Share:

  • भारत का बड़ा बयान: UN अब शांति सुनिश्चित करने वाली संस्था नहीं रहा सुरक्षा परिषद में दो टूक चेतावनी

    Wed Jan 28 , 2026
    नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र(United Nations,) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि(India’s Permanent Representative) राजदूत पर्वतनेनी हरीश(Ambassador Parvathaneni Harish,) ने सोमवार को सुरक्षा परिषद(Security Council) की खुली बहस में एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया अब संयुक्त राष्ट्र(United Nations) को अंतरराष्ट्रीय शांति (international peace)और सुरक्षा सुनिश्चित करने वाली संस्था के रूप में नहीं देखती। भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved