img-fluid

UGC इक्विटी नियमों पर ‘सुप्रीम’ रोक, गिरीराज सिंह बोले- विद्यार्थियों को मिली बड़ी राहत

January 29, 2026

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 13 जनवरी से लागू यूजीसी के विवादित इक्विटी नियमों पर सुनवाई के बाद रोक लगा दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई पूरी होने और फैसला आने तक पुराने नियम को ही जारी करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का मोदी 3.0 में कैबिनेट मंत्री गिरीराज सिंह ने स्वागत किया है।

सुप्रीम कोर्ट के यूजीसी इक्विटी नियमों पर रोक लगाने के बाद गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘सनातन को बांटने वाले यूजीसी के नियम पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने पर हार्दिक आभार। यह निर्णय भारत की सांस्कृतिक एकता और सनातन मूल्यों की रक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण है। मोदी सरकार की पहचान सबका साथ, सबका विकास और सनातन की अखंड एकता की है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक आभार। यूजीसी नियम पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक से देश के विद्यार्थियों, शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों को बड़ी राहत मिली है।’


  • सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि नए नियम अस्पष्ट हैं। कोर्ट के कहा कि नए यूजीसी नियमों का दुरुपयोग हो सकता है। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया और यूजीसी के नए नियमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी।

    मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्य बागची की पीठ ने इन रिट याचिकाओं की सुनवाई की। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा कि हमें जातिविहीन समाज की ओर बढ़ना चाहिए या हम पीछे जा रह हैं। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि क्या हम उल्टी दिशा में जा रहे। जिन्हें सुरक्षा चाहिए, उनके लिए व्यवस्था होनी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने केंद्र और यूजीसी से जवाब मांगा है। साथ ही कहा है कि एक विशेष कमेटी भी बनाई जा सकती है। इसी के साथ नए नियमों की भाषा को स्पष्ट करने के लिए विशेषज्ञों की जरूरत पर भी जोर दिया।

    Share:

  • WhatsApp की नया सब्सक्रिप्शन प्लान लाने की तैयारी, मिलेंगे एक्सक्लूसिव फीचर्स

    Thu Jan 29 , 2026
    डेस्क। वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स के लिए इसके स्वामित्व वाली कंपनी Meta इसमें लगातार नए-नए अपडेट लाती रहती है। अब बताया जा रहा है कि वॉट्सऐप एक नए ऑप्शनल सब्सक्रिप्शन प्लान पर काम कर रहा है जिसके जरिए ये अपने यूजर्स को एक्सक्लूसिव फीचर्स दे पाएगा। इस आने वाले प्लान के जरिए इसका फोकस ज्यादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved