
नई दिल्ली । वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन संग विवाद के बीच नौसेना के जंगी लड़ाकू विमान मिग-29के को लद्दाख से लगी हुई उत्तरी सीमा के करीब तैनात किया जाएगा। इन्हें मुख्य रूप से वायुसेना के किसी फॉरवर्ड एयरबेस में से किसी पर तैनात किया जाएगा।
जहां से यह चीन की हर गुस्ताखी का आसानी से मुंहतोड़ जवाब दे सकेंगे। सरकार के सूत्रों ने कहा कि हालांकि मिग-29के विमान नौसेना के जंगी बेड़े का हिस्सा हैं। लेकिन वर्तमान में इनकी देश की उत्तरी सीमा के करीब तैनाती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशस्त्र सेनाओं में बेहतर तालमेल, सामंजस्य और एकजुट होकर दुश्मन के खिलाफ ऑपरेशनल अभियानों को अंजाम देने के लक्ष्य की पूर्ति के तहत की जाएगी।
इसका जिक्र कई मौकों पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत तीनों सेना प्रमुख भी कर चुके हैं। गौरतलब है कि नौसेना का पी8आई विमान लद्दाख से लगी हुई सीमा पर लगातार इस वक्त हवाई निगरानी करने के काम में लगा हुआ है। डोकलाम विवाद के दौरान भी इस विमान का प्रयोग हवाई निगरानी के लिए किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved