नई दिल्ली । देश में कोरोना के बढ़ते हुए नए मामलों के मद्देनजर केन्द्र ने राज्यों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। केन्द्र सरकार ने 13 जिलों के प्रशासन को कहा है कि वे कोरोना के मामलों को कम करें और इससे होने वाली मौत की दर को भी नियंत्रित करें। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दो बैठकें की। इस बैठक में 13 जिलों के प्रशासन को कोरोना के मामलों को रोकने के लिए सभी कारगर कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं।
इनमें असम के कांगरू, बिहार का पटना, झारखंड का रांची, केरल का त्रिरुअनंतपुरम और अलपूजा, ओडिशा का गंजम, उत्तर प्रदेश का लखनऊ, पश्चिम बंगाल का मालदा, बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, हुबली और उत्तर 24 परागना उत्तर के साथ दिल्ली शामिल हैं। इन जिलों में देश के 9 प्रतिशत एक्टिव मामलें हैं और लगभग 14 प्रतिशत कोरोना से मौत हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved