
परगना। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में दस साल की बच्ची (10-Year-Old Girl) के साथ कथित तौर पर बलात्कार (Raped) किया गया और उसकी हत्या (Killed) कर दी गई। घटना कुलटाली के महिषमारी हाट से सटे कृपाखाली इलाके की है। आरोप है कि जब नाबालिग का परिवार कुलतली के महिषमारी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने गया तो पुलिस ने उन्हें परेशान किया। इस घटना से इलाके के लोग आक्रोशित हो गए और जयनगर कुलटाली में सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी (Police Post) के एक हिस्से में आग (Fire) लगा दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved