
अकोला। महाराष्ट्र के अकोला से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 13 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा के पिता का आरोप है कि स्कूल में एक छात्र की प्रताड़ना से परेशान होकर बच्ची ने ये कदम उठाया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। अकोला में 13 वर्षीय बच्ची ने आत्महत्या कर ली।
बच्ची के पिता का आरोप है कि स्कूल के एक छात्र द्वारा कथित छेड़छाड़ से वह परेशान थी। घटना अकोला शहर के गीता नगर क्षेत्र में सामने आई है। इस मामले में पुराने शहर पुलिस थाने में आकस्मिक मौत की एंट्री दर्ज कर ली गई है। वहीं, पुलिस के अनुसार पिता की शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया आगे की जाएगी। हालांकि, आत्महत्या का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, ऐसा पुलिस ने बताया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved