img-fluid

Bihar Elections: ITBP जवानों की बस में लगी आग, चुनाव ड्यूटी में जा रही थी जवानों की बस, मची अफरा-तफरी

November 09, 2025

नई दिल्‍ली । नालंदा (Nalanda)से सीतामढ़ी विधानसभा चुनाव(Sitamarhi Assembly Election) कराने जा रहे आईटीबीपी(ITBP) के जवानों के बस में आग लग गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। वहीं बस में सवार जवानों को देखकर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और आग पर काबू पाने की कवायद शुरू कर दी गई। कुछ देर में स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।


घटना सुबह 7:30 बजे बीएसएनल गोलंबर के पास की है। बताया गया कि नालंदा में चुनाव कराने के बाद सभी जवान एक बस में सवार होकर सीतामढ़ी जा रहे थे। इसी दौरान हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक से पहले बीएसएनल गोलंबर पर बस के आगे वाले हिस्से से धुआं निकलने लगा। इसके बाद बस के ड्राइवर और आगे बैठे जवान गाड़ी को साइड करके रामाशीष चौक से पहले उतर गए।

जवानों ने फटाफट बस से तमाम सामान को नीचे उतरा। स्थानीय लोगों की तत्परता और सहयोग से बस पूरी तरह जलकर खाक होने से बच गई। जवानों ने फोन करके दूसरी गाड़ी मंगवाई और चुनावी ड्यूटी पर रवाना हो गए। इस हादसे से कुछ देर के लिए हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित रहा।

Share:

  • Bihar Election: वीवीपैट में गड़बड़ी नहीं, सड़क पर मिली पर्चियों का प्रशासन ने किया खंडन

    Sun Nov 9 , 2025
    नई दिल्‍ली । बिहार(Bihar) के समस्तीपुर जिले (Samastipur district)में सड़क किनारे कूड़े (roadside litter)में कथित तौर वीवीपैट की हजारों पर्चियां मिलने के मामले में अब प्रशासन(Administration) ने अपनी सफाई दी है। समस्तीपुर जिला प्रशासन ने एक्स पर बताया है कि मतदान वाली वीवीपैट की पर्चियां वीवीपैट में सुरक्षित हैं। इसकी जानकारी देते हुए जिला प्रशासन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved