देश

बेंगलुरु में एक कपल ने खुद को लगाई आग, दोनों की मौत, पुलिस टीम जांच में जुटी

नई दिल्‍ली (New Dehli)। बेंगलुरु (Bengaluru)में एक दिल दहला (Trembling)देने वाली घटना (Event)हुई है। रविवार को नर्सिंग द्वितीय वर्ष (nursing second year)की एक छात्रा और उसके साथी ने अपने घर में खुद को आग(set yourself on fire in your house) लगा ली। कोथनूर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। कपल की पहचान 20 वर्षीय सौमिनी दास के रूप में की गई, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। वहीं, 29 साल का अभिल अब्राहम केरल का रहने वाला है।


सौमिनी बेंगलुरु के एक प्राइवेट कॉलेज में नर्सिंग के दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। वहीं, अभिल यहां एक नर्सिंग सेवा एजेंसी चलाता था। ऐसा कहा जा रहा है कि सौमिनी और अभिल कुछ महीने पहले मिले थे। दोनों को प्यार हो गया था। बाद में उन्होंने साथ रहने का फैसला किया। हालांकि सौमिनी की शादी पहले ही पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति से हो चुकी थी।

नर्सिंग छात्रा हाल ही में अपने घर वापस गई थी। पुलिस ने कहा कि उसने अपने अफेयर और शादी में बने रहने में असमर्थता के बारे में अपने पति को बताया। पुलिस को संदेह है कि सौमिनी के पति के विरोध ने उसके और अभिल के खुद को आग लगाने के फैसले में भूमिका निभाई होगी। हालांकि इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पड़ोसियों ने कथित तौर पर चीखें सुनीं और फ्लैट पर पहुंचे। वे जबरन अंदर घुसे। आग बुझाने की कोशिशों के बावजूद सौमिनी की पहले ही मौत हो चुकी थी। अभिल को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

कोथनूर पुलिस ने मामले में अप्राकृतिक मौत की प्राथमिकी दर्ज की है और गहन जांच कर रही है। अधिकारी मौत का कारण निर्धारित करने के लिए सौमिनी और अभिल के मोबाइल फोन की जांच कर रहे हैं।

Share:

Next Post

बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय ने विभागों से मांगा कंसल्टेंट्स का ब्यौरा

Wed Nov 8 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने फरवरी 2024 में होने वाले बजट सत्र (budget session) के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। खबर है कि मंत्रालय ने विभागों से उनकी तरफ से नियुक्त किए गए कंसल्टेंट्स (Consultants) की जानकारी मांगी है। कहा जा रहा है कि इसमें उनकी सैलरी, संख्या समेत […]