img-fluid

विमान के ‘विंडशील्ड’ में आई दरार, हवा में अटकी 76 यात्रियों की जान

October 11, 2025

नई दिल्ली: चेन्नई एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक इंडिगो के एक विमान में ‘विंडशील्ड’ में दरार पड़ने का पता चला. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत पायलट की समझदारी से विमान को सरक्षित रवने पर उतार लिया. बताया जा रहा है कि घटना के समय विमान मदुरै से चेन्नई लौट रहा था और उसमे 76 यात्री सवार थे.

जानकारी के अनुसार विमान के कॉकपिट ग्लास में आई दरार पर लैंडिंग से ठीक पहले पायलट को नजर पड़ी. इसके बाद पायलट ने इसकी सूचना तुरंत इसकी सूचना एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी. पायलट की सूचना के बाद एयरपोर्ट पर विमान को सुरक्षित उतारने की तैयारी शुरू कर दी गई. विमान रनवे पर सुरक्षित उतरने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार-शनिवार देर रात इंडिगो विमान 76 यात्रियों को लेकर मदुरै से चेन्नई जा रही थी. इस दौरान चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरने से पहले पायलट की नजर विंडशील्ड में आई दरार पर पड़ी. जिसे देखकर पायलट के होश उड़ गए, लेकिन उसने समझदारी दिखाते हुए इसकी सूचना फौरन हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी. जिसके बाद एयरपोर्ट पर व्यवस्था की गई और विमान सुरक्षित रूप से उतर गया. इसके बाद यात्रियों को विमान से उतारा गया.

एयरपोर्ट पर उतरने के बाद विमान के विंडशील्ड बदलने की व्यवस्था की गई. हालांकि विंडशील्ड पर दरार कैसे आई, इसके कारणों का फिलहाल पता नहीं चला पाया है. दूसरी तरफ इस घटना के बाद मदुरै के लिए उड़ान की वापसी यात्रा को रद्द कर दिया गया. इस घटना के बाद काफी देर बाद इंडिगो एयरलाइन की ओर से प्रतिक्रिया आई.उन्होंने कहा, “मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए विमान को चेन्नई में सुरक्षित उतार लिया गया और आवश्यक जांच एवं मंजूरी के बाद ही इससे किसी उड़ान का संचालन शुरू किया जाएगा.”

जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुणे से दिल्ली जा रही अकासा एयर की उड़ान QP 1607 से पक्षी टकरा गया. इसके बाद विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया और सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से उतार लिया गया. घटना पर अकासा एयर प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इंजीनियरिंग टीम ने अकासा एयर की मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार विमान की जांच की.

Share:

  • ओंकारेश्वर में डूबने से महिला की मौत, युवक को नाविकों ने बचाया

    Sat Oct 11 , 2025
    ओंकारेश्वर। तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में शनिवार दोपहर नर्मदा नदी के नवीन घाट पर स्नान के दौरान महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा हुआ। नासिक जिले के नंदुरबार निवासी पूनम चौहान (32 वर्ष) नदी में डूब गईं, जबकि उनके साथ मौजूद युवक को स्थानीय नाविकों और श्रद्धालुओं ने बड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया। जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved