
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) में एक सरकारी स्कूल शिक्षक (Government School Teacher) ने अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों के नाम पर तीन फर्जी कंपनियां (Fake Companies) खोलकर सुकन्या समृद्धि योजना समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के नाम पर करीब 15,000 लोगों को ठग लिया. तीन सालों में 47 करोड़ रुपये से अधिक की रकम हड़पने वाले. इस आरोपी ने निवेशकों को उच्च मुनाफे का लालच दिया था. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की है. आरोपी वर्तमान में फरार है, लेकिन गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.
आरोपी शिक्षक जगमोहन सिंह चौहान 2021 से संचालित तीन फर्जी कंपनियां बनाईं. इन कंपनियों के जरिए आरोपी ने दैनिक जमा, फिक्स्ड डिपॉजिट, मंथली इन्वेस्टमेंट और रिकरिंग डिपॉजिट जैसी योजनाओं का प्रचार किया.सुकन्या समृद्धि योजना के नाम पर लड़कियों के भविष्य के लिए आकर्षक रिटर्न का वादा कर महिलाओं और परिवारों को फंसाया. कुल मिलाकर इन कंपनियों से जुड़े लेन-देन की राशि 150 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. लेकिन समयसीमा पूरी होने पर न तो मूल राशि लौटाई गई और न ही कोई ब्याज दिया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved