img-fluid

इंस्टाग्राम पर इश्क, मुंबई से श्योपुर मिलने गई… बस स्टैंड पर किया इंतजार, नहीं मिला प्रेमी

September 26, 2025

श्योपुर: मुंबई (Mumbai) की 18 साल की युवती (Young Women) अपने मामा की लड़की शादी में एमपी के श्योपुर जिले (Sheopur District) के एक युवक से मिली. दोनों के बीच बातचीत हुई. फिर इंस्टाग्राम (Instagram) पर युवती की दोस्ती उस युवक से हुई. इंस्टाग्राम पर ही युवती का इश्क (love Affair) परवान चढ़ा. युवती युवक के इश्क में इस कदर दीवानी हुई कि वो मुंबई में अपना घर छोड़कर 1100 किलोमीटर श्योपुर पहुंच गई.


हालांकि, युवती ने सपनों का जो महल बनाया था वो श्योपुर पहुंंचते ही ताश की पत्तों की तरह ढह गया. युवती ने श्योपुर बस स्टैंड पर कई घंटों तक युवक का इंंतजार किया. उसे कॉल किया, लेकिन कॉल नहीं लगा. फिर जब फोन लगा तो युवक युवती से मिलने नहीं पहुंचा. इसके बाद बस स्टैंड के पास दुकानदार ने युवती की सहायता की और इसकी जानकारी पुलिस को दी.

इसके बाद कोतवाली पुलिस बस स्टैंड पहुंची और युवती को अपने साथ थाने लेकर चली गई. थाने में युवती के परिजनों से संपर्क किया गया. इसके बाद युवती के परिजन श्योपुर पहुंचे और फिर पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया, जो उसको लेकर चले गए. थाने में युवती ने पुलिस को बताया कि वो मामा की लड़की शादी में श्योपुर के बलवानी गांव के लड़के से मिली थी.

Share:

  • टिकटॉक पर अब अमेरिका का अधिकार.... चीन के साथ हुई ऐतिहासिक डील

    Fri Sep 26 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) ने गुरुवार को अमेरिका (America) में चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिकटॉक (Chinese social media platform TikTok) के भविष्य को पक्का कर दिया है। इस प्लेटफार्म के सौदे के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते ही दोनों देशों के बीच में यह सौदा पक्का हो गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved