
श्योपुर: मुंबई (Mumbai) की 18 साल की युवती (Young Women) अपने मामा की लड़की शादी में एमपी के श्योपुर जिले (Sheopur District) के एक युवक से मिली. दोनों के बीच बातचीत हुई. फिर इंस्टाग्राम (Instagram) पर युवती की दोस्ती उस युवक से हुई. इंस्टाग्राम पर ही युवती का इश्क (love Affair) परवान चढ़ा. युवती युवक के इश्क में इस कदर दीवानी हुई कि वो मुंबई में अपना घर छोड़कर 1100 किलोमीटर श्योपुर पहुंच गई.
हालांकि, युवती ने सपनों का जो महल बनाया था वो श्योपुर पहुंंचते ही ताश की पत्तों की तरह ढह गया. युवती ने श्योपुर बस स्टैंड पर कई घंटों तक युवक का इंंतजार किया. उसे कॉल किया, लेकिन कॉल नहीं लगा. फिर जब फोन लगा तो युवक युवती से मिलने नहीं पहुंचा. इसके बाद बस स्टैंड के पास दुकानदार ने युवती की सहायता की और इसकी जानकारी पुलिस को दी.
इसके बाद कोतवाली पुलिस बस स्टैंड पहुंची और युवती को अपने साथ थाने लेकर चली गई. थाने में युवती के परिजनों से संपर्क किया गया. इसके बाद युवती के परिजन श्योपुर पहुंचे और फिर पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया, जो उसको लेकर चले गए. थाने में युवती ने पुलिस को बताया कि वो मामा की लड़की शादी में श्योपुर के बलवानी गांव के लड़के से मिली थी.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved