
दरभंगा। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर जारी सियासी सरगर्मी के बीच एनडीए (NDA) के बड़े घटक दल बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव (MLA Mishrilal Yadav) ने पार्टी से इस्तीफा (Resign) दे दिया है। वे दरभंगा के अलीनगर से विधायक हैं।
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में मिश्रीलाल यादव मुकेश सहनी की वीआईपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे। बाद में उन्होंने पाला बदल लिया था और भारतीय जनता पार्टी में आ गए थे। लेकिन अब चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। उनके राष्ट्रीय जनता दल में जाने की संभावना है।
हालांकि इस बार विधानसभा चुनाव में मिश्रीलाल यादव का टिकट कटना तय माना जा रहा था। मिश्रीलाल पर बीजेपी में रहते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगता रहा है। माना जा रहा है कि पार्टी की ओर टिकट नहीं मिलने की संभावनाओं के मद्देनजर मिश्रीलाल यादव ने अन्य दलों में राजनीतिक विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved