img-fluid

दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो गर्भवती बहू को मार डाला, खेत में किया अंतिम संस्कार; 6 लोगों पर केस दर्ज

October 05, 2025

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी जिले (Mainpuri District) के औंछा क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दहेज (Dowry) की मांग पूरी नहीं होने पर चार महीने की गर्भवती एक महिला (Pregnant Woman) की कथित तौर पर उसके पति और ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, सबूत मिटाने के इरादे से आरोपियों ने महिला के शव का अंतिम संस्कार भी अपने खेत में कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में 6 आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।


अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के रंगपुर गांव की रहने वाली रजनी कुमारी (21) की शादी इसी साल 21 अप्रैल को गोपालपुर गांव के रहने वाले सचिन से हुई थी। रजनी की मां सुनीता देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि शादी के समय दिए गए दहेज से रजनी का पति सचिन, उसका भाई प्रांशु और रिश्तेदार रामनाथ, दिव्या और टीना असंतुष्ट थे। ये सभी रजनी पर टेंट हाउस खोलने के लिए मायके से पांच लाख रुपये लाने का लगातार दबाव बना रहे थे।

पुलिस के अनुसार, जब दहेज की यह मांग पूरी नहीं हुई, तो आरोपियों ने गत शुक्रवार को रजनी को कथित तौर पर प्रताड़ित किया और उस पर जानलेवा हमला किया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। एएसपी मिठास ने बताया कि इसके बाद सबूतों को मिटाने के लिए आरोपियों ने रजनी के शव को छिपाने की कोशिश की और उसका अंतिम संस्कार अपने खेत में कर दिया। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि मृत्यु के समय रजनी चार महीने की गर्भवती थी।

रजनी की मां सुनीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रजनी के पति सचिन समेत कुल छह आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि की है कि सभी आरोपी अभी फरार हैं, लेकिन पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

Share:

  • WhatsApp में आ रहा Instagram वाला तगड़ा फीचर, बिना मोबाइल नंबर के भी कर पाएंगे चैट

    Sun Oct 5 , 2025
    डेस्क। WhatsApp को इन दिनों भारत में Arattai ऐप से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि मार्क जुकरबर्ग की कंपनी Meta अपने इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में लगातार नए फीचर्स जोड़ रहा है। वाट्सऐप में अब एक और तगड़ा फीचर जोड़ा जा रहा है। इसमें Instagram की तरह ही यूजरनेम क्रिएट और रिजर्व किया जा सकेगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved