img-fluid

20 रुपये की सिगरेट के खातिर पत्नी की कर दी हत्या, फिर ट्रेन से कटकर पति ने दी जान

December 27, 2025

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Derlhi) में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक व्यक्ति (Person) ने अपनी पत्नी (Wife) का गला घोंटकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने सिगरेट (Cigarettes) के लिए 20 रुपये देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पति (Husband) ने ट्रेन (Train) के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। आरोपी की पहचान कुलवंत के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। कुलवंत दिल्ली में ऑटो-रिक्शा चलाने का काम करता था।

बुधवार (24 दिसंबर) को विवेक विहार पुलिस स्टेशन में डीडी नंबर 39 के तहत एक पीसीआर कॉल मिली थी। कॉल करने वाले के एक पड़ोसी सतनाम ने फोन पर बताया कि उसकी भाभी का शव घर की छत पर पड़ा। मृतक की गर्दन पर चोट के निशान हैं। उसका भाई कुलवंत फरार है।


पुलिस की टीम तुंरत ही मौके पर पहुंची। वहां जाकर देखा कि कस्तूरबा नगर के झुग्गी नंबर 54 में महिला का शव पड़ा हुआ है। मृतक महिला का नाम महेंद्र कौर था। मृतक महिला के 20 वर्षीय बेटे शिव चरण ने पुलिस को बताया कि वह सिगरेट खरीदने गया था। सिगरेट के पैसे को लेकर घर में लड़ाई हो रही थी। जब वह करीब 10 मिनट बाद लौटा, तो उसके पिता ने उससे अपनी मां के लिए दवा लाने को कहा, यह कहते हुए कि वह बीमार है।

स्थिति संदिग्ध लगने पर उसने कमरे में घुसने की कोशिश की, लेकिन उसके पिता ने उसे धक्का दिया और मौके से फरार हो गया। कमरे में घुसने पर उसने अपनी मां को बिस्तर पर मृत पाया। मृतक मां की गर्दन चुन्नी से लिपटी हुई थी।

पुलिस ने एफएसएल और क्राइम टीमों द्वारा निरीक्षण के बाद मृतक का शव जीटीबी अस्पताल भेज दिया है। इस बीच, पुलिस को सूचना मिली कि मृतक का पति रेलवे ट्रैक पर बैठा है। जब पुलिसकर्मी, पड़ोसी और मृतक के बेटे के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि कुलवंत ने चलती ट्रेन से सिर टकराकर पहले ही आत्महत्या कर ली थी। उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Share:

  • दुनिया की सबसे अमीर भारतीय मूल की CEO बनीं जयश्री उल्लाल, सत्या नडेला और सुंदर पिचाई पीछे छूटे

    Sat Dec 27 , 2025
    नई दिल्ली: कई सालों तक वैश्विक टेक इंडस्ट्री (Global Tech Industry) में जब भी भारतीय मूल (Indian Origin) के सबसे अमीर CEO की बात होती थी तो माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला (Satya Nadella) और गूगल के सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का नाम सबसे ऊपर लिया जाता था, लेकिन अब यह तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved