img-fluid

पंचायत के बीच चली गोली, दो की मौके पर मौत, नाली के पानी को लेकर हुआ था विवाद

October 20, 2025

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा में पंचायत बीच गोली चलने की घटना सामने आई है. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. ये मामला थाना जारचा क्षेत्र के सैथली गांव का है, जहां दो पक्षों में नाली के पानी को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद के चलते गांव में पंचायत कराई जा रही थी.

दरअसल, सैथली गांव के रहने वाले अनुप भाटी पुत्र बलवीर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. अनूप भाटी ने पुलिस को बताया कि प्रिंस भाटी पुत्र बृजपाल, बोबी तोंगड़ निवासी आनंदपुर और मनोज नागर के साथ नाली से पानी निकालने को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद के दौरान कहासुनी बढ़ने पर प्रिंस भाटी और अन्य ने उसके भतीजे दिपांशु भाटी और भाई अजयपाल भाटी पर फायरिंग कर दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं. इसके साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं मृतकों के परिजनों ने घटना के बाद इलाके में सड़क जाम कर दी और विरोध प्रदर्शन किया.

इससे पहले हाल ही में ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां रामपुर फतेहपुर गांव में एक प्लॉट के विवाद को निपटाने को लेकर हो रही पंचायत में गोली चल गई थी. हालांकि, इस घटना में किसी की मौत की जानकारी नहीं थी, लेकिन गोली लगने से दो लोग घायल हो गए थे.एक युवक के पैर और दूसरे युवक के हाथ में गोली लगी थी.

Share:

  • वैभव सूर्यवंशी की अब इस टीम से होगी टक्कर, शेड्यूल का हुआ ऐलान

    Mon Oct 20 , 2025
    नई दिल्ली: 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) भारत की एक बड़ी खोज बनकर उभरे हैं. पिछले 1 साल में उन्होंने काफी नाम कमाया है. वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. इस दौरे पर उन्होंने जमकर रन बनाए थे. फिलहाल वह रणजी ट्रॉफी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved