जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

शनि जयंती पर बन रहा खास संयोग, साढ़ेसाती और ढैया वाले लोग भूलकर भी न करें ये काम

नई दिल्ली। सोमवार को अमावस्या, शनि जयंती और वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat) तीन पर्व एक साथ है। इस दिन जहां महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी, वहीं शनिदेव (Shani Dev) को प्रसन्न करने के लिए लोग शनि के लिए व्रत रखेंगे और पूजा के साथ उपाय करेंगे। दरअसल ज्येष्ठ शुक्ल अमावस्या (अमावस्या ) तिथि पर शनिदेव का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन शनिदेव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। भगवान सूर्यदेव (Lord Suryadev) और छाया शनिदेव के माता पिता है। शनि न्यायप्रिय ग्रह हैं। ये कर्म के अनुसार फल देते हैं। इसलिए अगर सही में शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो कुछ बातों को हमेशा के लिए गांठ बांध लें।

1. कभी भी किसी जरुरतमंद इंसान का पैसा हड़पने की कोशिश न करें। हो सके तो उसकी मदद करें। इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

2.अपने माता-पिता का आदर करें। इसेस भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। गरीबों की मदद करने वाले पर भी शनिदेव कृपा बरसाते हैं।

3.शनिदेव को खुश रखना चाहते हैं तो सुबह जल्दी उठें और रात को जल्दी सोएं। अपने से अधीनिस्थ लोगों से अच्छा व्यवहार करें।

4.शनिदेव की पूजा में इस बात का खास ध्यान रखऩा चाहिए कि इनकी नजर से नजर मिलाकर पूजा नहीं करनी चाहिए।



5.शनिदेव की पूजा पीपल के पेड़ के नीचे खड़े होकर करें। इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे दिया भी जलाएं।

6.शनि जयंती के दिन किसी बीमार व्यक्ति को दवा और भोजन का दान भी करना उत्तम रहता है।

7.अपने पितरों के निमित्त दूध और सफेद मिठाई मंदिर में पंडित जी को दें।

8, किसी सताए हुए का मजाक न बनाएं, हो सके तो उसकी मदद करें।

9.ओम शम शनैश्चराय नमः का सामर्थ्यानुसार एक माला, तीन माला, पांच माला जाप करें।

10. इस दिन सरसों का तेल दान करना भी उत्तम रहता है।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हम इनकी पुष्टि नहीं करते है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Share:

Next Post

सीजनल रैशेज की समस्‍या से पाना चाहते हैं छुटकारा तो आजमाए ये आसान उपाय

Sat May 28 , 2022
नई दिल्‍ली । गर्मी (summer) शुरू होते ही त्वचा और बालों (Hair) से जुड़ी परशानियां बढ़ने लगती हैं. फोड़े-फुंसी के अलावा रैशेज़ और स्किन इर्रिटेशन (Rashes and Skin Irritation) भी सीजनल प्रॉब्लम ही होती है. यह समस्या हर उम्र के लोगों में देखने को मिलती है. इससे परेशान होकर लोग अलग-अलग दवाओं और क्रीम का […]