• img-fluid

    सलमान के घर में घुस आया था चोर, एक्टर ने खिलाया था खाना

  • August 07, 2024

    मुंबई (Mumbai) इन दिनों सलमान खान ( Salman Khan ) की सिक्योरिटी (security) काफी चाक-चौबंद हैं क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बंदूकधारियों ने मुंबई स्थित उनके घर पर कुछ महीनों पहले फायरिंग की थी। तो ये तो है अतीत की बात। सलमान खान को वैसे भी बहुत अच्छे दिल का इंसान माना जाता है। वो अक्सर अपने चैरिटी के काम की वजह से भी लाइमलाइट में रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इसी नेक दिली में सलमान ने एक बार एक चोर को खाना खिलाया था?



    सलमान ने चोर को पकड़ लिया
    एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने एक बार एक चोर को अपने घर में घुसते हुए पकड़ लिया था। पुलिस को बुलाने से पहले भाईजान ने इस भूखे चोर को खाना भी खिलाया था। इस बात का खुलासा एक्टर ने प्रीति जिंटा के शो, अप क्लोज एंड पर्सनल विद पीजेड को दिए एक इंटरव्यू में किया था।

    सलमान ने बताया कि एक ग्रैंड पार्टी के बाद वो और उनके भाई अरबाज अपने बेडरूम में सोने के लिए गए। इस बीच सलमान ने एक बड़ी सी परछाई देखी जोकि इधर उधर घूम रही थी। सलमान ने अपने भाई को उठाया और चुप रहने के लिए कहा। दोनों भाईयों ने मिलकर चोर को पकड़ा और बांध दिया।

    चोर को खिलाया खाना
    चोर के पास एक वॉकमैन और महज 5 रुपये थे। उसने बताया कि ये उसकी पहली चोरी है। जब सलमान को पता लगता है कि चोर ने खाना नहीं खाया है, तो वह उसे कुछ खाना देते हैं। जब उनकी मां अंदर आती हैं और पूछती हैं कि वह चोर को क्यों खाना खिला रहे हैं? तो सलमान कहते हैं कि मैं बस अच्छा बनने की कोशिश कर रहा था।

    सलमान ने कहा कि उन्होंने चोर से कहा कि वह उसे खाना खिलाने के बाद पुलिस को बुलाएंगे। उस वक्त सुबह के 6 बज रहे थे और जैसे ही वह लोग चोर को पुलिस स्टेशन ले जाने लगे चोर ने सुझाव दिया कि उसे वहां ले जाने और सभी कागजी कार्रवाई में फंसाने से अच्छा है कि उसे बाहर ही बांध दिया जाए। सलमान ने उसपर एक गांठ बांधकर रखी थी और पुलिस के आने से पहले वो बचकर निकलने में सफल हुआ।

    Share:

    Paris Olympics Day 12: मीराबाई चानू दूसरे पदक के लिए उतरेंगी, विनेश से स्वर्ण जीतने की रहेगी आस, जानिए आज का शेड्यूल

    Wed Aug 7 , 2024
    पेरिस। भारत (India) को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) खेलों के 12वें दिन बुधवार को भारोत्तोलन मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) से पदक दिलाने की आस रहेगी, जबकि एथलीट अविनाश साबले (Avinash Sable) भी पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में चुनौती पेश करने उतरेंगे। वहीं, महिला पहलवान विनेश फोगाट (Women wrestler Vinesh Phogat) 50 किग्रा वर्ग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved