• img-fluid

    चौराहे पर वर्दी में घूम रहा था युवक, पुलिस ने पूछा तो बोला- ‘मैं तो IPS हूं’

  • September 20, 2024

    जमुई: जमुई जिले के सिकंदरा थाना इलाके में पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक ट्रेनी आईपीएस की वर्दी में बाइक पर बाजार में घूम रहा था. युवक का नाम मिथलेश कुमार है जो लखीसराय जिले के हलसी इलाके गोवर्धनबीघा का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तब पता चला कि उससे 2.3 लाख में नौकरी देने का झांसा दिया गया था.

    युवक ने बताया है कि खैरा के किसी मनोज नाम के एक शख्स में उसे वहीं के एक स्कूल परिसर में वर्दी पहना दिया और एक टॉय पिस्टल देते हुए बोला जाओ ड्यूटी जहां लगेगी, उसके बारे में फोन आएगा. फिर युवक मिथिलेश मांझी आईपीएस बैच के साथ पुलिस वर्दी पहनकर बाइक से सिकंदरा चौक पहुंचा. बाइक से युवक को पुलिस वर्दी में घूमते देखा, पुलिस को शक हुआ. उससे पूछताछ की तो वह उसने खुद को आईपीएस अधिकारी बताया. इसके बाद हिरासत में ले उसे सिकंदरा थाना ले जाया गया, जहां पता चला कि वह युवक लखीसराय जिले के हलसी थाना इलाके के गोवर्धनबीघा गांव का रहने वाला है.


    पुलिस वर्दी में फर्जी आईपीएस अधिकारी बने युवक ने बताया कि वह कुछ दिन पहले खैरा थाना इलाके के पचभुर झरना में नहाने गया था, जहां उसकी मुलाकात मनोज सिंह नाम के एक शख्स से हुई थी. मनोज ने उसे नौकरी दिलाने का भरोसा दिया. फिर पुलिस में नौकरी लगवाने के लिए 2.3 लाख रुपये की मांग की. गिरफ्तार युवक मिथिलेश मांझी ने बताया कि नौकरी के लिए उसने अपनी मां से पैसे मांगे. फिर उसने मामा से कर्ज लेकर दो लाख उसे दिए. वहीं रुपये लेकर वह खैरा पहुंचा जहां गुरुवार को मनोज सिंह को रुपया दिया. उसने पुलिस की वर्दी पहनाकर भेज दिया गया और कहा गया कि जाओ तुम्हें ड्यूटी के बारे में फोन आएगा. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

    Share:

    पूर्व विधायक बीमा भारती के घर का सारा सामान उठा कर ले गई पुलिस, जानें मामला

    Fri Sep 20 , 2024
    पूर्णिया: बिहार की पूर्णिया पुलिस ने राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री और रूपौली के पूर्व विधायक बीमा भारती के घर पर कुर्की जब्ती की. इस दौरान पुलिस ने उनके घर के सोफा, बर्तन, साइकिल, टीवी को जब्त कर लिया. साथ ही घर के किवाड़ तक को उखाड़ लिया. बता दें कि इस कार्रवाई के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved