img-fluid

गौरी स्प्रैट संग शादी पर आमिर बोले- पता नहीं 60 की उम्र में मुझे शोभा देती है या नहीं

  • March 14, 2025

    मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) का 14 मार्च को 60वां बर्थडे है, और एक दिन पहले नई गर्लफ्रेंड (New Girlfriend) से मिलवाया। आमिर (Aamir Khan) बेंगलुरु की रहने वाली गौरी स्प्रैट को डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं। आमिर ने गौरी (Gauri) संग तीसरी शादी पर बात की और कहा कि सैटल महसूस कर रहे हैं। साथ ही बताया कि बच्चों का क्या रिएक्शन है।

    आमिर खान ने अपने 60वें बर्थडे से एक दिन पहले अपनी लव लाइफ गौरी स्प्रैट से मिलवाया, तो हर कोई हैरान हो गया। आमिर को तीसरी बार प्यार हुआ है, और इस बार उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि वह सैटल हो गए हैं। आमिर ने मीडिया संग मीट एंड ग्रीट के दौरान गौरी को उनसे मिलवाया और यह भी रिवील किया कि वह शाहरुख और सलमान से मिल चुकी हैं। आमिर 14 मार्च को 60 साल के हो चुके हैं, और तीसरी बार शादी करना चाहते हैं। पर मन में हिचक है कि 60 की उम्र में उन्हें शादी शोभा नहीं देगी।

    आमिर ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी और दो बच्चों के पिता बने। 16 साल बाद उन्होंने तलाक ले लिया और फिर किरण राव से शादी की, और एक बेटे के पिता बने। आमिर इस बात के शुक्रगुजार हैं कि उनके रिलेशनशिप काफी संपन्न रहे हैं।


    ‘गौरी के साथ सैटल महसूस कर रहा हूं’
    आमिर ने कहा, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि हमेशा एक मजबूत रिश्ते में रहा हूं। जैसे, रीना और मैंने 16 साल साथ बिताए, और फिर किरण और मैंने 16 साल साथ बिताए, और कई मायनों में हम अभी भी साथ हैं। मैंने बहुत कुछ सीखा है, और यह बहुत समृद्ध रहा है। गौरी के साथ, मैं सैटल महसूस कर रहा हूं।’

    गौरी अब आमिर को पाकर हैं खुश, आमिर के प्रोडक्शन में कर रहीं काम
    गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हैं, और एक बेटे की मां हैं। आमिर और गौरी पिछले 25 साल से एक-दूसरे को जानते हैं, पर डेढ़ साल पहले वो रिश्ते को लेकर सीरियस हुए और डेट करने लगे। आमिर ने बताया कि गौरी किसी सौम्य और इंटेलिजेंट पार्टनर की तलाश में थीं, और आमिर को पाकर वह खुश हैं। गौरी अब आमिर के प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं।

    शादी को लेकर बोले- 60 की उम्र में मुझे शोभा…
    आमिर ने फिर 60 साल की उम्र में शादी करने को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि 60 साल की उम्र में मुझे शादी शोभा देती है या नहीं। मेरे बच्चे इस रिश्ते से खुश हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मेरी पूर्व पत्नियों के साथ मेरे इतने अच्छे रिश्ते हैं।’

    Share:

    खतरनाक मानसिकता का संकेत..., स्टालिन सरकार ने रुपये का सिंबल बदलने पर मंत्री निर्मला सीतारमण

    Fri Mar 14 , 2025
    नई दिल्ली । तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government)द्वारा राज्य के बजट 2025-26 (State Budget 2025-26)दस्तावेजों से रुपये के आधिकारिक प्रतीक(Official symbols) ‘रुपया’ को हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी लगातार इसको लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध रही है. अब इस मुद्दे पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कड़ा विरोध जताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved