img-fluid

AAP का दावा, गुजरात पुलिस ने पार्टी दफ्तर पर की छापेमारी, BJP पर भड़के केजरीवाल

September 12, 2022

नई दिल्ली । गुजरात (Gujarat) इकाई के नेताओं ने दावा किया कि रविवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यालय पर पुलिस ने छापेमारी (raid) की. पार्टी ने दावा किया कि सत्तारूढ़ भाजपा गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए मिल रहे “अत्यधिक समर्थन” से “बेहद परेशान” है. आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के नेताओं ने ट्विटर पर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के अहमदाबाद पहुंचने के तुरंत बाद छापेमारी की गई. इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि गुजरात पुलिस को पार्टी कार्यालय में कुछ नहीं मिला क्योंकि आप के नेता और कार्यकर्ता ‘कट्टर ईमानदार’ हैं. आप के दावे पर गुजरात पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “आप को गुजरात के लोगों से जो अपार समर्थन मिल रहा है, उससे भाजपा बेहद बौखला गई है. गुजरात में आप के पक्ष में तूफान चल रहा है.”


उन्होंने कहा, “दिल्ली के बाद गुजरात में भी छापेमारी शुरू हो गई है. दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला. हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं.” AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा, जब उनकी पार्टी की गुजरात इकाई के नेता इसुदान गढ़वी ने ट्विटर पर दावा किया कि केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचने के तुरंत बाद पुलिस ने पार्टी कार्यालय पर छापा मारा और दो घंटे तक तलाशी ली. गढ़वी ने एक ट्वीट में कहा, “केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचते ही गुजरात पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर छापा मारा. दो घंटे तक तलाशी ली और निकल गए. कुछ नहीं मिला. कहा कि वे फिर आएंगे.”

आप की गुजरात इकाई ने एक ट्वीट में कहा, “भाजपा गुजरात में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से इतनी डरी हुई है कि अब वह हमारे कार्यालय पर छापा मारने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.” उन्होंने कहा, “दिल्ली के बाद अब उन्होंने गुजरात में भी छापेमारी शुरू कर दी है. दिल्ली हो या गुजरात, उन्हें कुछ भी नहीं मिलने वाला है.” बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं.

Share:

  • राम मंदिर निर्माण में खर्च होंगे 1800 करोड़, राम जन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक में लिए गए ये अहम निर्णय

    Mon Sep 12 , 2022
    अयोध्या । श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) की रविवार को एक दिवसीय बैठक हुई। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (General Secretary Champat Rai) ने बैठक की जानकारी साझा करते हुए बताया कि राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) की अनुमानित लागत 18 सौ करोड़ हो सकती है। हालांकि यह राशि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved